scorecardresearch
 

सुहाने मौसम का लुत्फ उठातीं नजर आईं सारा अली खान, शेयर किया खूबसूरत वीडियो

सारा ने यह वीड‍ियो शेयर कर लिखा- 'क्योंकि जादू हर रोज होता है #pinksky#goldenhour'. सारा का यह वीड‍ियो सुकून का एहसास दे रहा है. प्रकृति से जुड़ा सारा का यह पोस्ट शानदार है जिसपर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

सारा अली खान आए दिन सोशल मीड‍िया पर मजेदार पोस्ट्स साझा करती रहती हैं. कभी अपनी तस्वीरों से तो कभी अपनी मस्ती भरे वीड‍ियोज से वे फैंस के बीच छाई रहती हैं. अब हाल ही में सारा ने एक और नया वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें वे टेरेस पर बने पूल में स्व‍िमिंग करती नजर आ रही हैं. इस वीड‍ियो में सारा ने गुलाबी रंगत लिए खूबसूरत आसमान की छटा दिखाई है.  

सारा ने यह वीड‍ियो शेयर कर लिखा- 'क्योंकि जादू हर रोज होता है #pinksky #goldenhour'. सारा का यह वीड‍ियो सुकून के एहसास से भरा है. प्रकृति से जुड़ा सारा का यह पोस्ट शानदार है जिसपर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. उनके इस खुशनुमा पोस्ट पर फैंस ने हार्ट इमाजी और स्माइली इमोजीज भेजे हैं. 

मां अमृता संग पहली बार ऑन-स्क्रीन नजर आईं सारा 

कुछ दिनों पहले सारा ने अपनी मां अमृता संग एक फोटो साझा की थी. उनकी यह तस्वीर एक ऐड प्रमोशन का था जिसमें अमृता, सारा के बालों में मसाज करती दिखाई दे रही थीं. दोनों मां-बेटी पहली बार किसी विज्ञापन में साथ नजर आई थीं. उनके इस फोटो को 10 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिले  थे. दोनों की इस फोटो ने खूब तारीफें बटोरी थीं. 

Advertisement

प्रेग्नेंसी के बाद इन एक्ट्रेसेज का बढ़ा वजन, बेझिझक फ्लॉन्ट किया मोटापा

आने वाली है ये फिल्म 

सारा अली खान को पिछली बार फिल्म कूली नंबर 1 में देखा गया था. इस फिल्म में सारा वरुण धवन के अपोजिट कास्ट की गई थीं. अब सारा की आनेवाली फिल्मों में अतरंगी रे है जिसमें वे अक्षय कुमार और धनुष के साथ सक्रीन शेयर करेंगी. कुछ समय पहले आगरा में हुए फिल्म की शूट‍िंग से सारा और अक्षय की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. इनमें सारा का लुक उनकी अब तक की फिल्मों से बिल्कुल अलग था. 

 

Advertisement
Advertisement