शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की तस्वीर वायरल, देखें जूम वर्सेज रियलिटी

बॉलीवुड में स्टाइलिश स्टार पत्नियों में, शाहिद कपूर की लेडीलव मीरा राजपूत हमेशा से ही फैंस की पसंदीदा रही हैं. मीरा ने अब अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जोकि ईशान खट्टर द्वारा क्लिक की गई है. उनकी ये तस्वीर फैंस को बेहद लुभा रही है.

Advertisement
ईशान खट्टर-मीरा राजपूत ईशान खट्टर-मीरा राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

शाहिद कपूर की लेडीलव मीरा राजपूत हमेशा से ही फैंस की पसंदीदा रही हैं. महामारी के बीच भी, मीरा की वर्चुअल मीटिंग वॉर्डरोब ने फैंस को काफी प्रभावित किया है. उनका शानदार 'वर्क फ्रॉम होम' लुक अक्सर सभी को स्टाइल गोल देता नजर आता है. मीरा ने अब अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जोकि ईशान खट्टर द्वारा क्लिक की गई है. उनकी ये तस्वीर फैंस को बेहद लुभा रही है.

Advertisement

मीरा ने शेयर की तस्वीरें 
मीरा ने 'जूम वर्सेस रियलिटी' अवतारों में से एक पोस्ट शेयर की है. मीरा ने यह पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. तस्वीरों में मीरा को एक सोफे पर आराम से बैठे देखा जा सकता है. मीरा बैलून स्लीव्स के साथ एक खूबसूरत टॉप पहने हुए दिखाई दे रही है और उन्होंने अपने बालों में पोनीटेल बनाई हुई है. घर पर चिल करते हुए उन्होंने स्मार्टवॉच के साथ खूबसूरत ईयररिंग्स भी कैरी किए हैं. 

पहली फोटो मीरा की कैंडिड पिक्चर है जिसको उन्होंने 'जूम' लुक बताया है. दूसरी तस्वीर में, मीरा ने 'रियलिटी' लुक दर्शाया है, जिसमें वह विक्ट्री का साइन दिखा रही हैं. 

ऑफ-व्हाइट आउटफिट में जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश लुक, देखें PHOTOS

तस्वीरों को शेयर करते हुए मीरा ने ईशान को फोटोग्राफर का क्रेडिट दिया और लिखा, "जूम वर्सेज रियलिटी." जैसे ही उन्होंने तस्वीरें शेयर की, फैंस ने अपने कमैंट्स द्वारा प्यार बरसाना भी शुरू कर दिया. एक फैन ईशान के लिए लिखा, 'मुझे आपका फोटोग्राफर चाहिए. एक अन्य ने लिखा, "आप वाकई में खूबूसरत हैं" इसके अलावा एक ने लिखा, "क्या मैं आपका फोटोग्राफर उधार ले सकती हूं?"

Advertisement

असीम रियाज ने हिमांशी खुराना संग शेयर की खूबसूरत फोटोज, हो रही वायरल

शाहिद और मीरा जल्द ही अपनी छठी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वाले हैं. शाह‍िद और मीरा की शादी जुलाई 2015 में हुई थी. उनकी शादी काफी चर्चा में थी. इसका कारण सिर्फ ये ही था कि मीरा शोबिज का हिस्सा नहीं हैं, इसल‍िए लोगों को उनके बारे में जानने की काफी उत्सुकता थी. अब मीरा राजपूत सोशल मीड‍िया पर इतनी मशहूर हो गई हैं कि उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड सेल‍िब्रिटी से कम नहीं है. मीरा और शाह‍िद के दो बच्चे मीशा और जैन हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement