आयुष्मान खुराना ने Vicky Kaushal-Katrina Kaif के रिश्ते को किया कंफर्म! देखें VIDEO

आरजे सिद्धार्थ के सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- मैं उनकी तरह डांस नहीं कर सकता हूं. पर हां विक्की पंजाबी है ना तो मैं पक्का हूं कि कोई पंजाबी कनेक्ट जरूर होगा. आयुष्मान खुराना की यह लाइन, विक्की और कटरीना के रिश्ते की लुका-छिपी को कहीं ना कहीं साफ उजागर कर रही है.

Advertisement
व‍िक्की कौशल-कटरीना कैफ व‍िक्की कौशल-कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST
  • आयुष्मान ने विक्की-कटरीना के रिश्ते को किया कंफर्म
  • बताया विक्की का कटरीना से पंजाबी कनेक्ट

बॉलीवुड गल‍ियारों में कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरों ने जबरदस्त तूल पकड़ा हुआ है. लेक‍िन अफेयर से लेकर शादी तक, इन खबरों के आने के बावजूद, अभी तक ना विक्की ने और ना ही कटरीना ने उनके रिश्ते की कंफर्मेशन दी है. हालांकि कपल के करीबी सूत्र और उनके दोस्त जाने-अनजाने में दोनों का रिश्ता कंफर्म कर चुके हैं. हाल ही में आयुष्मान खुराना ने विक्की-कटरीना के रिलेशन पर अप्रत्यक्ष रूप से अपनी मुहर लगा दी है. 

Advertisement

दरअसल, आयुष्मान अपनी अपकमिंग फिल्म चंडीगढ़ करे आश‍िकी के प्रमोशन के लिए पहुंचे हुए थे. इंटरव्यू के बीच में आरजे सिद्धार्थ कनन ने उनसे और वाणी कपूर से पूछा- अगर आपको जिंदगी में इन एक्ट्रेसेज के साथ आश‍िकी का मौका मिले तो आप उन्हें किस तरह की डेट पर ले जाएंगे. फिर सिद्धार्थ कनन कटरीना कैफ का नाम लेते हैं. 

आयुष्मान ने क्यों कहा कटरीना पहले से ही किसी और के साथ डेट पर जा चुकी है 

इसपर वाणी बोलती हैं 'हॉटेस्ट' और आयुष्मान वाणी की हां में हां मिलाते हैं और अपने बोलने के लिए सही शब्द सोचने लगते हैं. आरजे उनसे कहते हैं- बहुत सोच रहे हो यार, किसी और के साथ डेट पर चली जाएगी. इसपर आयुष्मान का जवाब आता है- वो जा चुकी है पहले से ही. 

विक्की का पंजाबी कनेक्ट

Advertisement

फिर आरजे सिद्धार्थ के सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- मैं उनकी तरह डांस नहीं कर सकता हूं. पर हां विक्की पंजाबी है ना तो मैं पक्का हूं कि कोई पंजाबी कनेक्ट जरूर होगा. आयुष्मान खुराना की यह लाइन, विक्की और कटरीना के रिश्ते की लुका-छिपी को कहीं ना कहीं साफ उजागर कर रही है. 

आठ भाई-बहन और तलाकशुदा मां, पिता के बिना ऐसे बीता Katrina Kaif का बचपन

शादी की तैयारियों के लिए Katrina Kaif ने लिया काम से ब्रेक, विक्की कौशल शूटिंग में बिजी

आयुष्मान से पहले हर्षवर्धन कपूर ने भी विक्की और कटरीना के रिलेशनश‍िप पर से राज का पर्दा हटाया था. उन्होंने कहा था- 'विक्की और कटरीना साथ हैं, हां ये सच है, और मैं यह कहकर मुसीबत में पड़ने वाला हूं. मुझे नहीं पता, मुझे लगता है वे इस मामले में बहुत ओपन हैं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement