वेडिंग फंक्शन में छाया Anushka Sharma का ट्रेडिशनल लुक, पिंक सूट में Virat Kohli संग दिए पोज

अनुष्का और विराट इन तस्वीरों में मेड फॉर ईच अदर कपल लग रहे हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की इन तस्वीरों को 1 घंटे से कम समय में 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. अपने फेवरेट कपल को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

Advertisement
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा विराट कोहली-अनुष्का शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • बायो बबल में अनुष्का ने अटेंड की शादी
  • पति कोहली संग शेयर की तस्वीरें

बॉलीवुड डीवा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के फैंस का तो आज दिन ही बनने वाला है. भला बने भी क्यों ना, जब वो अपनी चहेती एक्ट्रेस को ट्रेडिशनल लुक में सजा-धजा देखेंगे तो. जी हां, अनुष्का शर्मा ने इंस्टा पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वे अपने पति विराट कोहली संग नजर आ रही हैं.

अनुष्का-विराट की तस्वीरें वायरल

Advertisement

शादी फंक्शन के लिए तैयार हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इन तस्वीरों को जिसने भी देखा है वो अपना दिल कपल पर हार बैठा है. फोटोज में अनुष्का शर्मा पिंक कलर के बेहद खूबसूरत सूट में नजर आ रही हैं. ये पिंक सूट अनुष्का पर काफी जंच रहा है. पिंक कलर उनकी खूबसूरती को और निखार रहा है. इस लुक को अनुष्का शर्मा ने हैवी गोल्डन ईयररिंग्स, मिनिमल मेकअप, साइड पार्टेड ओपन हेयर्स, पिंक ब्लशर के साथ कंप्लीट किया है. 

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा

हिंदी भाषा विवाद: 'बॉलीवुड स्टार्स साउथ सितारों से जलते हैं' Ajay Devgn से सहमत नहीं Ram Gopal Verma, Kiccha Sudeep को किया सपोर्ट

एथनिक लुक में अनुष्का लगीं खूबसूरत

अनुष्का (Anushka Sharma) के एथनिक लुक को कॉम्प्लिमेंट करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ब्लू कुर्ता और व्हाइट पायजामे में नजर आए. अनुष्का और विराट इन तस्वीरों में मेड फॉर ईच अदर कपल लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी को देख हम तो यहीं कहेंगे कि उन्हें किसी की नजर ना लगे. अनुष्का ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- बबल में वेडिंग फंक्शन, अब मुझे लगता है मैंने बबल में तकरीबन हर फंक्शन और फेस्टिवल सेलिब्रेट कर लिए हैं. अपनी बबल लाइफ की झलक दिखाते हुए अनुष्का की ये पोस्ट बताती है कि चाहे कोरोना की वजह से वो बायो बबल में रहने को मजबूर हैं मगर उन्होंने हर पल को खुशी के साथ जिया और सेलिब्रेट किया है.

Advertisement

Lock Upp: कैमरे के सामने बोल्ड हुईं Poonam Pandey, ओपन एरिया में नहाईं, Munawar बोले- मेकर्स फिनाले से पहले ही ट्रॉफी दे देंगे

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की इन तस्वीरों को 1 घंटे से कम समय में 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. अपने फेवरेट कपल को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस हैं. इसमे वो फिल्मी पर्दे पर पहली बार क्रिकेटर का रोल प्ले करेंगी. मूवी की पहल झलक देखने के बाद से फैंस इस मूवी के इंतजार में बैठे हैं. चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग में बिजी अनुष्का टाइम मिलते ही अपनी बेटी संग समय बिताते का कोई मौका नहीं छोड़तीं.

आपको कैसी लगी विराट-अनुष्का की फोटो?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement