Advertisement

बॉलीवुड

कौन हैं जावेद अख्तर की होने वाली बहू Shibani Dandekar, जिससे Farhan Akhtar रचा रहे शादी?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST
  • 1/10

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर 19 फरवरी को गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर संग सात फेरे लेने जा रहे हैं. शादी का पूरा बंदोबस्त फरहान के खंडाला वाले फार्महाउस में किया गया है. इस शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही केवल शामिल रहेंगे. 

  • 2/10

फरहान और शिबानी साल 2018 से रिलेशनशिप में हैं. पिछले चार साल से दोनों डेट कर रहे हैं. फरहान की बेटियों संग भी शिबानी की अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों ही अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते नजर आए हैं. 

  • 3/10

जावेद अख्तर की होने वाली बहू शिबानी दांडेकर पेशे से सिंगर, एक्ट्रेस और एंकर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अमेरिकन टीवी से बतौर एंकर की थी. भारत आने के बाद शिबानी ने कई हिंदी शोज और इवेंट्स को होस्ट किया. 

Advertisement
  • 4/10

शिबानी ने 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को-होस्ट किया था. शिबानी एक मराठी परिवार से आती हैं. शिबानी का जन्म एक मराठी परिवार में 27 अगस्त 1981 को पुणे के महाराष्ट्र में हुआ था. 

  • 5/10

वह मशहूर वीजे और सिंगर अनुषा दांडेकर की बहन हैं. उनकी एक और बहन है जिसका नाम अपेक्षा है. शिबानी अपनी दो बहनों में सबसे बड़ी हैं. शिबानी ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में पली बढ़ी हैं. 

  • 6/10

अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में उनका ज्यादातर बचपन बीता. शिबानी ने फिल्मों, टीवी शोज, रियलिटी शोज और वेब सीरीज में काम किया है. शिबानी की पहली फिल्म 'रॉय' थी. 

Advertisement
  • 7/10

इससे पहले वह मराठी मूवी 'टाइमपास' और 'संघर्ष' में कैमियो रोल में दिखी थीं. शिबानी 'झलक दिखला जा 5', 'खतरों के खिलाड़ी' में कंटेस्टेंट थीं. रियलिटी शोज में भी शिबानी दांडेकर अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. 

  • 8/10

वह कई शोज होस्ट कर चुकी हैं. शिबानी ने वेब सीरीज 'फोर मॉर शॉट्स प्लीज 2' और 'होस्टेज 2' में काम किया है. 

  • 9/10

'रॉय' के बाद शिबानी 'शानदार', 'सुल्तान', 'नूर' जैसी मूवीज में दिखीं, लेकिन शिबानी का फिल्मी करियर खास सक्सेसफुल नहीं रहा. इससे बेहतर शिबानी ने टीवी पर किया.

Advertisement
  • 10/10

शिबानी को भी संगीत का शौक है, बल्कि वह खुद एक गायिका हैं. उनका एक म्यूजिक बैंड भी है, जिसका नाम डी-मेजर है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement