Advertisement

बॉलीवुड

सोनम कपूर ने कराया फोटोशूट, ट्रोल्स बोले- ये कौन सा डिजाइन है?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को इंडस्ट्री की सबसे फैशनेबल डीवा कहा जाता है. सोनम शॉपिंग और आउटफिट के मामले में बहुत सलेक्टिव हैं और करोड़ों फैन्स को इन्सपिरेशन देती रहती हैं. हालांकि हाल ही में उन्हें अपने आउटफिट के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. दरअसल सोनम ने एक शूट के लिए अतरंगी आउटफिट में फोटोशूट कराया था जिस पर उन्हें ट्रोल किया गया.

  • 2/8

सोनम ने मैगजीन की 12वीं एनिवर्सरी के इश्यू के लिए ये आउटफिट पहना था. अजीब चश्मे के साथ सैटिन ड्रेस में उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.

  • 3/8

हालांकि सोनम ने और भी अलग-अलग ड्रेसेज में तस्वीरें खिंचवाई हैं लेकिन सबसे ज्यादा ट्रोलिंग उनकी इस खास तस्वीर को लेकर हुई. तस्वीर को कुछ ही घंटों में साढ़े तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिले लेकिन कॉमेंट बॉक्स में उतनी ही नफरत भी मिली.

Advertisement
  • 4/8

क्योंकि ये ड्रेस काफी एक्सपोजिंग है तो एक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, "तुम करना क्या चाह रही हो सोनम... वल्गैरिटी की हद है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बहुत अजीब है.. ऐसा लगता है कि तुम किसी दूसरी दुनिया से आई हो."

  • 5/8

एक यूजर ने लिखा- ऐसा आउटफिट कौन पहनता है.. छी... एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये कौन सा डिजाइन है ?" किसी ने सोनम के इस लुक को भयानक कहा तो किसी ने इसे घटिया बताया. एक यूजर ने लिखा, "मीम्स वालों.. तुम्हारे लिए कॉन्टेंट आया है."

  • 6/8

मालूम हो कि सोनम कपूर ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कभी भी किसी और के लिए तैयार नहीं होती हैं. वह कपड़े पहनती हैं जो उन्हें खुद को सुकून महसूस कराते हैं.

Advertisement
  • 7/8

उन्होंने कहा, "मैंने ये महसूस किया कि मुझे कभी फर्क नहीं पड़ा, मैंने वो किया जो मैंने करना चाहा, ऐसा मेरी परवरिश की तरह से हुआ. मैंने वो किया जो करना मुझे हमेशा ठीक लगा."

  • 8/8

[Image Source: Sonam Kapoor Instagram]

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement