Advertisement

बॉलीवुड

फैमिली ट्रिप एन्जॉय कर रही हैं राहुल महाजन की एक्स-वाइफ डिम्पी गांगुली, Photos

aajtak.in
  • 18 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस सीजन 8 में राहुल महाजन के साथ अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में आईं डिंपी गांगुली इन दिनों अपनी फैमिली लाइफ जमकर एंजॉय कर रही हैं. वे इस वक्त अपने पति रोहित रॉय और दोनों बच्चों संग मालदीव में वेकेशन पर हैं. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर मालदीव से खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है. 
 

  • 2/8

डिंपी ने पर‍िवार संग फोटो शेयर करते हुए बताया कि ये उनका पहला फैमिली टूर है. वहीं दूसरी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने रोहित संग नई जिंदगी की शुरुआत से लेकर फैमिली बनने की खुशी जाहिर की. 
 

  • 3/8

तस्वीर में एक तरफ डिंपी और रोहित हैं तो दूसरी तरफ डिंपी के साथ उनके पति और बच्चे साथ हैं. दूसरी फोटो में सभी की मस्ती साफ झलक रही है. 
 

Advertisement
  • 4/8

डिंपी इसी साल अप्रैल में दूसरे बच्चे की मां बनी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. 
 

  • 5/8

पोस्ट के साथ उन्होंने बताया था कि उन्होंने बेटे का नाम आर्यन रॉय रखा है. आर्यन से पहले डिंपी को एक बेटी रियाना है जो 2016 में हुई है.
 

  • 6/8

डिंपी और राहुल की बात करें तो दोनों ने रियलिटी शो 'राहुल दुल्हन‍िया ले जाएंगे' में एक दूसरे से शादी की थी. लेक‍िन उनकी यह शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई. 
 

Advertisement
  • 7/8

डिंपी ने राहुल पर मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए उससे तलाक ले लिया. इसके बाद डिंपी ने नवंबर 2015 में दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी की. 
 

  • 8/8

रोहित के साथ डिंपी की हैप्पी मैर‍िड लाइफ किसी से छिपी नहीं है. डिंपी अक्सर अपने पति संग फोटोज शेयर करती रहती हैं. रोहित मूल रूप से बंगाल के हैं और डिंपी के बचपन के दोस्त भी. दोनों एक ही शहर के रहने वाले हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement