Advertisement

बॉलीवुड

'11 लाख महीना-प्रॉपर्टी दूंगा...', VVIP शख्स ने दिया तीसरी पत्नी बनने का ऑफर, एक्ट्रेस ने ठुकराया

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • 1/9

कभी-कभी 'नहीं' कहना 'हां' कहने से ज्यादा पावरफुल हो सकता है. मलेशियाई एक्ट्रेस और एक्स ब्यूटी क्वीन एमी नूर टिनी ने इसे साबित कर दिखाया है. 

  • 2/9

एमी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें एक वीवीआईपी शख्स ने अपनी तीसरी पत्नी बनने का ऑफर दिया था, जिसे एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया.

  • 3/9

एमी ने यह खुलासा 25 दिसंबर को मलेशियाई कंटेंट क्रिएटर सफवान नजरी के पॉडकास्ट के एपिसोड में किया. इस ऑफर में तीसरी पत्नी बनने के साथ-साथ प्रॉपर्टी, कार और हर महीने 11 लाख रुपये से ज्यादा धनराशि बतौर महीने का खर्च शामिल था.

Advertisement
  • 4/9

उन्होंने बताया, 'तीसरी पत्नी बनने के बदले में उस शख्स ने मुझे एक बंगला, एक कार, 10 एकड़ (40,000 वर्ग मीटर) जमीन और हर महीने 50,000 रिंगित (लगभग 11 लाख रुपये) का मंथली पॉकेट मनी ऑफर किया था.'

  • 5/9

यह कोई मामूली ऑफर नहीं था. 2019 में, जब एमी 23 साल की थीं और ब्यूटी पेजेंट्स में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रही थीं, तो यह ऑफर कथित तौर पर एक दातुक  (मलेशिया में सम्मानित उपाधि) की ओर से उन्हें आया था.

  • 6/9

एमी और उनकी मां दोनों ने इसपर अडिग रहकर जवाब दिया था. एमी ने याद किया, 'मेरी मां का जवाब बहुत सख्त था. वह मुझे बेचने वाली नहीं थीं.' इतने लुभावने फायदों के बावजूद एमी ने साफ कहा कि धन-दौलत अकेले उन्हें प्रभावित नहीं करती.

Advertisement
  • 7/9

उन्होंने कहा, 'अमीर पार्टनर होना बोनस होगा, प्राथमिकता नहीं.' हालांकि एमी यह भी माना कि फिजिकल अट्रैक्शन भी मायने रखता है. एक्ट्रेस ने हंसते हुए आगे कहा, 'अगर वह आयरन मैन जैसा दिखता है, तो मैं तैयार हूं, लेकिन अगर दादाजी जैसा दिखता है, तो नहीं.'

  • 8/9

फिलहाल एमी कहती हैं कि वह खुशी-खुशी सिंगल हैं.  उन्होंने कहा, 'मैं फिलहाल सिंगल रहना चुन रही हूं. मैं अपने माता-पिता की सेवा हलाल कमाई से करना चाहती हूं. मैं सही तरीकों से पैसा कमाना चाहती हूं.'

  • 9/9

29 साल की एमी नूर टिनी, एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टीवी होस्ट और कॉर्पोरेट इवेंट होस्ट भी हैं. इसके अलावा वो सैलून और सपा का बिजनेस भी चलाती हैं.

Photos: Instagram/@amynurtinie

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement