Advertisement

बॉलीवुड

योगा क्लास के लिए निकलीं मलाइका, कॉमन सी दिख रही चप्पल की कीमत है इतनी

aajtak.in
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • 1/6

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती है. साथ ही वो अपने फैशन सेंस के लिए चर्चा में रहती हैं. अक्सर जिम या योगा क्लासेज के लिए जाते हुए मलाइका को स्पॉट किया जाता है. 

  • 2/6


23 नवंबर को भी मुंबई में मलाइका योगा क्लास के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान वो स्पोर्ट्स ब्रा और स्पोर्ट्स पेंट और श्रग पहने दिखीं. 

  • 3/6


उन्होंने हाई बन बनाया हुआ था. हर बार की तरह मलाइका काफी अच्छी दिख रही थीं. अपने पूरे लुक में मलाइका की चप्पल भी चर्चा में रहीं.
 

Advertisement
  • 4/6

उन्होंने अपना ये लुक  Reebok की चप्पल पहन कंप्लीट किया. उन्होंने 3 हजार की चप्पल पहनी हुई थी. मलाइका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
 

  • 5/6


बता दें कि मलाइका फिटनेस फ्रीक हैं. वो लोगों को एक्सरसाइज और योगा के लिए इंस्पायर करती हैं. मलाइका अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखती हैं.

 

फोटोज- योगेन शाह

  • 6/6

वर्क फ्रंट पर, मलाइका इंडियाज बेस्ट डांसर्स में नजर आ रही थीं. इस शो में वो बतौर जज थीं. उन्होंने शो के ग्रैंड फिनाले में सिजलिंग परफॉर्मेंस भी दी.
 

फोटोज- योगेन शाह

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement