Advertisement

बॉलीवुड

मलाइका अरोड़ा की 'Twerking' देख फैंस ने दिल खोलकर की तारीफ, वीडियो वायरल

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा आए दिन अपने फिटनेस वीड‍ियोज और फोटोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने जिम से अपना एक वीड‍ियो शेयर किया है, पर इस बार इसमें एक ट्व‍िस्ट है. उन्होंने ट्रेंड में चल रहे twerking डांस स्टाइल को जिम में परफॉर्म करते हुए अपना वीड‍ियो शेयर किया है. उनका यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर काफी तेजी से वायारल हो रहा है. 

  • 2/8

वीड‍ियो में मलाइका जिम में आईने के सामने मजेदार अंदाज में ट्वर्क‍िंग करती नजर आ रही हैं. उनके लेग मूवमेंट से लेकर फेस एक्सप्रेशन तक सब कुछ लाजवाब है. वे पॉपुलर ट्रैक 'विगी' पर मस्ती में ट्वर्क‍िंग कर रही हैं. 

  • 3/8

मलाइका के इस वीड‍ियो पर देखते ही देखते सेलेब्स और फैंस के तारीफों की बाढ़ सी आ गई. सभी ने उनकी इस अदा को सराहा है. फराह खान ने कैप्शन के साथ थम्ब्स अप इमोजी देते हुए मलाइका के अगले गाने के लिए तैयार रहने को कहा. 

Advertisement
  • 4/8

फैंस ने दिल खोलकर मलाइका की तारीफ की है. किसी ने उन्हें गॉर्ज‍ियस कहा तो किसी ने उन्हें ग्लैमरस और फ‍िटनेस क्वीन का टैग दिया. किसी ने एक्ट्रेस को कॉम्प्लीमेंट देते हुए कहा- हमेशा की तरह स्टन‍िंग.
 

  • 5/8

मलाइका के डांस का सबूत हम सब पहले भी देख चुके हैं. उन्होंने कई हिट नंबर्स में अपने डांस का जलवा दिखाया है. छैंया छैंया से लेकर मुन्नी बदनाम हुई गाने तक, सभी में बस मलाइका ने लाइमलाइट लूटी है. 

  • 6/8

वहीं फिटनेस के मामले में भी एक्ट्रेस का कोई मुकाबला नहीं है. वे बढ़ती उम्र के साथ और अध‍िक ग्लो करती जा रही हैं. वर्कआउट, योग और हेल्दी डायट इन सब चीजों का रूटीन वे रोजाना फॉलो करती हैं और यही वजह उनकी फिटनेस का है. 

Advertisement
  • 7/8

लोगों को भी मलाइका हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने की सलाह देती हैं. फिटनेस के अलावा प्रोफेशनल लाइफ में भी मलाइका का डांस के प्रति रुझान से सभी वाक‍िफ हैं. वे कई डांस प्लेटफॉर्म्स पर अपने इस टैलेंट को शोकेस कर चुकी हैं. 

  • 8/8

इन सबके अलावा मलाइका अर्जुन कपूर संग अपने रिलेशनश‍िप की वजह से भी सुर्ख‍ियों में रहती हैं. नए साल के मौके पर वे अर्जुन के साथ गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रही थीं. दोनों की फोटोज सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हुई थीं. 

Photos: @malaikaarora_official 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement