Advertisement

बॉलीवुड

Big Fat वेडिंग नहीं चाहती जाह्नवी कपूर, प्लान सुनकर होगी हैरानी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • 1/9

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने नए फोटोशूट और इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई है. जाह्नवी ने नया ब्राइडल फोटोशूट करवाया है. ऐसे में उन्होंने पीकॉक मैगजीन के साथ अपनी शादी को लेकर बातचीत की. जाह्नवी कपूर ने बताया कि वह कैसी शादी चाहती हैं और उनका प्लान आखिर है क्या.

  • 2/9

जाह्नवी कपूर से इंटरव्यू में उनकी शादी और बैचलरेट पार्टी के बारे में सवाल किए गए. बैचलरेट पार्टी के बारे में बात करते हुए जाह्नवी कपूर ने कहा कि वह Capri आइलैंड पर एक यॉट में पार्टी करना चाहती हैं. शादी को लेकर उन्होंने कहा कि वह अपनी शादी तिरुपति बालाजी में करना चाहती हैं. 

  • 3/9

इसके अलावा जब जाह्नवी कपूर से पूछा गया कि वह अपनी मेहं दी और संगीत सेरेमनी कहां करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा अपने मयलापुर वाले घर में. इसके अलावा उन्होंने शादी के रिसेप्शन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह क्या जरूरी होता है? नहीं ना तो छोड़िये रिसेप्शन को.

Advertisement
  • 4/9

शादी की डेकोरेशन को लेकर भी जाह्नवी कपूर ने बात की. उन्होंने कहा कि शादी की डेकोरेशन ट्रेडिशनल होना चाहिए. मोगरा और मोमबत्ती से सजावट होनी चाहिए. जाह्नवी ने यह भी कहा कि उन्होंने डेकॉर के बारे ज्यादा सोचा नहीं है लेकिन यह एकदम सिंपल और बेसिक होनी चाहिए.

  • 5/9

वैसे जाह्नवी कपूर की बात से साफ है कि वह बिग फैट पंजाबी वेडिंग नहीं चाहती हैं. उन्हें हफ्तेभर चलने वाला शादी का सेलिब्रेशन रास नहीं आता. इसे लेकर जाह्नवी ने कहा, 'मैं दो दिन में शादी निपटा दूंगी.' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह बहुत फैंसी वेडिंग आउटफिट नहीं चाहती हैं. 

  • 6/9

जाह्नवी कपूर अपनी छोटी बहन खुशी कपूर के बेहद करीब हैं और खुशी को उनके फैशन सेंस के लिए जाना जाता है. ऐसे में जब जाह्नवी से पूछा गया कि उनकी शादी पर उन्हें स्टाइल कौन करेगा तो उन्होंने एक झटके में जवाब दिया, 'मेरी बहन.'

Advertisement
  • 7/9

बता दें कि जाह्नवी कपूर, प्रोड्यूसर बोनी कपूर और दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी हैं. जाह्नवी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म धड़क से की थी. इसमें उनके साथ ईशान खट्टर नजर आए थे. 

  • 8/9

पिछले बार जाह्नवी कपूर को फिल्म रूही में देखा गया था. आने वाले समय में वह गुडलक जेरी और दोस्ताना 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. इन फिल्मों को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है. 

  • 9/9

फोटो सोर्स: जाह्नवी कपूर ऑफिशियल इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement