Advertisement

बॉलीवुड

Inside Photos: इस लग्जरी मैंशन हाउस में होगी वरुण धवन की शादी, 1 रात रुकने का किराया 4 लाख रुपये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:44 AM IST
  • 1/10

वरुण धवन और उनकी मंगेतर नताशा दलाल की शादी इस वीकेंड को होने वाली है. खबर है कि दोनों रविवार 24 जनवरी को अलीबाग में शादी करेंगे. यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी और इसमें परिवार के सदस्यों संग करीबी दोस्त शामिल होंगे.

  • 2/10

बताया जा रहा है कि वरुण धवन और नताशा दलाल, अलीबाग के द मैंशन हाउस में शादी करेंगे. हम आपको दिखा रहे हैं वरुण की शादी का वेन्यू. साथ ही बता रहे हैं इस जगह की खासियत के बारे में. 

  • 3/10

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी द मैंशन हाउस में होने वाली है. यह प्रॉपर्टी काफी आलीशान है और इस मैंशन हाउस में तकरीबन 25 कमरे हैं. इसे पार्टी करने के लिए आराम से चुना जा सकता है. 

Advertisement
  • 4/10

सफेद कलर के इस मैंशन में एक्सॉटिक पूल भी है. cntraveller.in के मुताबिक इस पूरे मैंशन को एक रात के लिए बुक करने की कीमत 4 लाख रुपये है. इसमें खाना भी शामिल होगा. यह अलीबाग के एक बढ़िया एरिया में स्थित है. 

  • 5/10

यह प्रॉपर्टी Sasawane बीच से वॉकिंग डिस्टेंस पर है. बीच से यहां पहुंचने के लिए आप बोट राइड भी ले सकते हैं. सफर करने वालों के लिए इस मैंशन में तीन तरह के रूम उपलब्ध हैं. 

  • 6/10

Sky Deck Rooms सबसे छोटे कमरे हैं, जो 375 sq. ft के सरफेस एरिया में बने हैं. यह एक आउटडोर एरिया है, जिसमें लोग बैठकर मौसम का मजा ले सकते हैं. 

Advertisement
  • 7/10

इसके बाद आते हैं Cove Rooms, जो साइज में थोड़ा बड़े हैं. ये 400 sq. ft सरफेस एरिया में बने है. और आखिर में आते हैं Palm Court Rooms, ये मैंशन के सबसे बड़े कमरे हैं, जो 450 sq. ft सरफेस एरिया में बने हुए हैं. इन कमरों में आपको WiFi, टी-कॉफी, मिनी बार संग अन्य चीजें मिलेंगी.

  • 8/10

इस मैंशन में कई रेस्टोरेंट हैं. इसमें The Secret Garden और The Poolside Cabana Cove हैं. सीक्रेट गार्डन में आप नाश्ता कर सकते हैं. इसमें आपको देसी और विदेशी डिशेज के ऑप्शन मिलेंगे. वहीं पूल साइड कबाना में आप डिनर का लुत्फ उठा सकते हैं. यह एक पूल साइड रेस्टोरेंट है.

  • 9/10

The West Coast Terrace और The Living Room and the Verandah भी दो रेस्टोरेंट हैं, जिनमें आप खाना खा सकते हैं. वेस्ट कोस्ट में आपको खूबसूरत सनसेट देखने का मौका मिलेगा तो वहीं द लिविंग रूम में आप पूल साइड का मजा ले सकते हैं. 

Advertisement
  • 10/10

बता दें कि इस लक्जरी प्रॉपर्टी पर वरुण धवन की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. वरुण और नताशा, 22 जनवरी को मुंबई में एक रस्म अदा करने वाले हैं. खबर है कि चुन्नी सेरेमनी के लिए वरुण का परिवार नताशा के घर जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement