बिहार चुनाव: aajtak.in ने की 'गर्व से कहो बिहारी हैं' अभियान की शुरुआत, आप भी करें वोट

इस अभियान का राजीव सिंह, अभिनेता ब्रजेश त्रिपाठी, एक्टर सिनालिका प्रसाद और सुपर-30 के आनंद कुमार जैसे प्रभावशाली लोगों ने समर्थन किया है. ये प्रभावशाली लोग मतदान के अधिकार के महत्व पर चर्चा करेंगे.

Advertisement
aajtak.in ने 'गर्व से कहो बिहारी हैं' अभियान की शुरुआत की aajtak.in ने 'गर्व से कहो बिहारी हैं' अभियान की शुरुआत की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST
  • aajtak.in ने 'गर्व से कहो बिहारी हैं' अभियान की शुरुआत की
  • अभिनेता ब्रजेश त्रिपाठी, सुपर-30 के आनंद कुमार जैसे लोगों का समर्थन
  • ये प्रभावशाली लोग मतदान के अधिकार के महत्व पर चर्चा करेंगे

बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान aajtak.in ने ''गर्व से कहो बिहारी हैं" अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का मकसद ये बताना है कि सिर्फ बिहारी होना ही नहीं बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक होना भी गर्व की बात है.

इस अभियान का राजीव सिंह, अभिनेता ब्रजेश त्रिपाठी, एक्टर सिनालिका प्रसाद और सुपर-30 के आनंद कुमार जैसे प्रभावशाली लोगों ने समर्थन किया है. ये प्रभावशाली लोग मतदान के अधिकार के महत्व पर चर्चा करेंगे. साथ ही ये लोगों से यह भी सुनिश्तित करने के लिए कहेंगे कि मतदान के दौरान महामारी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

इस अभियान का मकसद यह बताना है कि एक गर्व करने वाले नागरिक का मतलब अपने, समाज और राज्य के प्रति जिम्मेदार होना है. 

Advertisement

इसलिए यहां इस मुहिम से जुड़ें-https://www.aajtak.in/campaign/garv-se-kaho-bihari-hai और कोरोना महामारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपना वोट डालें. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement