Pipra Election Results Live: पिपरा विधानसभा सीट पर जबर्दस्त मुकाबला, वोटों का अंतर महज 3874 ! जानें लेटेस्ट अपडेट
Posted by :- Aajtak
Bihar Election Results के लिए जारी मतगणना के बीच, चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. पिपरा विधानसभा सीट की बात करें तो यहां BJP प्रत्याशी Shyam Babu Prasad Yadav को बेहद कड़ी टक्कर मिल रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वह इस समय अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से महज 3874 वोटों से आगे हैं. वहीं, CPI(M) उम्मीदवार Rajmangal Prasad 19225 पाकर उनसे जरा सा ही पीछे हैं. क्या कोई उलटफेर होगा? जानने के लिए
आजतक डिजिटल की लाइव कवरेज से जुड़े रहिए.