गोविंदगंज, बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. यह क्षेत्र अरेराज और पहाड़पुर प्रखंडों के साथ-साथ संग्रामपुर प्रखंड के पश्चिमी संग्रामपुर, पूर्वी संग्रामपुर और दक्षिणी बरियरिया पंचायतों को मिलाकर बनता है. यह पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है.
क्षेत्र उपजाऊ गंगा के मैदानी इलाकों में स्थित है और मुख्य रूप से कृषि प्रधान है. यहां की भूमि समतल और जलोढ़ है, जो खेती के लिए उपयुक्त मानी जाती है, हालांकि मौसमी बाढ़ की चुनौती भी बनी रहती है. गंडक नदी क्षेत्र के पश्चिम से बहती है, जबकि बूढ़ी गंडक पूर्वी चंपारण से होकर गुजरती है, जो सिंचाई और भूजल स्तर को प्रभावित करती है. यहां जगह-जगह तालाब और नहरें भी हैं, जो खेती और पशुपालन में सहायक हैं.
भौगोलिक दृष्टि से गोविंदगंज पटना से लगभग 160 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. जिले का मुख्यालय मोतिहारी यहां से 30 किलोमीटर पूर्व में है. आसपास के अन्य कस्बों में अरेराज (10 किमी दक्षिण), बेतिया (55 किमी उत्तर-पश्चिम) और मुजफ्फरपुर (70 किमी दक्षिण) शामिल हैं. परिवहन की सुविधा राष्ट्रीय राजमार्ग 28 और स्थानीय सड़कों से है, जबकि रेल सेवा अरेराज और मोतिहारी स्टेशनों से उपलब्ध है.
1951 में अपनी स्थापना के बाद से अब तक गोविंदगंज में 18 बार चुनाव हो चुके हैं, जिनमें 1998 का उपचुनाव भी शामिल है. शुरुआती तीन दशकों तक कांग्रेस का दबदबा रहा, जिसने 1952 से 1980 तक के आठ में से सात चुनाव जीते. केवल 1969 में भारतीय जनसंघ (बीजेपी का पूर्व रूप) ने यहां जीत दर्ज की थी. जनता दल (यू) ने इस सीट को अब तक पांच बार जीता है, जिनमें से दो बार समता पार्टी के रूप में. निर्दलीय उम्मीदवारों ने दो बार और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने एक बार सफलता हासिल की है.
बीजेपी को इस सीट पर जीत के लिए 51 साल इंतजार करना पड़ा. 2020 में इसके उम्मीदवार सुनील मणि तिवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश कुमार पांडे को 27,780 वोटों से हराया. एलजेपी विधायक राजू तिवारी तीसरे स्थान पर रहे. बीजेपी की यह जीत संयोग नहीं थी, क्योंकि 2009 से लोकसभा चुनावों में यह पार्टी गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़त बनाए हुए है. 2019 में 59,225 वोटों की रिकॉर्ड बढ़त दर्ज करने के बाद 2024 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने यहां से 33,988 वोटों से बढ़त बनाई.
गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र ब्राह्मण बहुल है. अब तक यहां से चुने गए सभी 18 विधायक इसी जाति से रहे हैं. यही कारण है कि सभी प्रमुख दल यहां परंपरागत रूप से ब्राह्मण उम्मीदवारों को ही टिकट देते हैं.
2020 के चुनाव में इस सीट पर 2,67,510 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें 38,788 (14.50%) मुस्लिम और 30,550 (11.40%) अनुसूचित जाति मतदाता शामिल थे. यह सीट मुख्य रूप से ग्रामीण है, जहां शहरी मतदाताओं की हिस्सेदारी मात्र 7.02% रही. हाल के चुनावों में यहां मतदान प्रतिशत लगभग 56% के आसपास रहा है. 2020 में यह 56.99% दर्ज किया गया, जबकि जनवरी 2024 तक मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2,80,551 हो चुकी है.
2025 विधानसभा चुनाव में BIHAR की GOVINDGANJ सीट पर LJPRV के प्रत्याशी Raju Tiwari ने जीत दर्ज की. उन्होंने INC के उम्मीदवार Shashi Bhushan Rai को 32683 मतों से हराया. Raju Tiwari को 96034 वोट मिले, जबकि INC के उम्मीदवार 63351 वोट ही प्राप्त कर सके.
(अजय झा)