बगहा, बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में स्थित एक अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्र है. इस क्षेत्र का गठन वर्ष 1957 में हुआ था और अब तक यहां 17 बार चुनाव हो चुके हैं, जिनमें 2009 का उपचुनाव भी शामिल है. यह क्षेत्र वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और इसमें बगहा सामुदायिक विकास खंड, बगहा नगर परिषद तथा सिधाव ब्लॉक के चयनित
पंचायत शामिल हैं.
वर्ष 2020 में बगहा में कुल 3,05,226 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें 44,510 अनुसूचित जाति (14.58%), 12,020 अनुसूचित जनजाति (3.94%) और 49,141 मुस्लिम मतदाता (16.10%) शामिल थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या बढ़कर 3,28,670 हो गई. यह क्षेत्र मुख्य रूप से ग्रामीण है, जहां केवल 24.47% शहरी मतदाता हैं.
बगहा का राजनीतिक इतिहास वफादारी और बदलाव का अनोखा मेल प्रस्तुत करता है. 1957 से 1985 तक कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर लगातार आठ बार जीत दर्ज की. यहां तक कि 1977 की जनविरोधी लहर में भी कांग्रेस यहां विजयी रही. इस क्षेत्र से पहली बार चुनाव जीतने वाले नेता केदार पांडे थे, जो बाद में बिहार के मुख्यमंत्री भी बने. कांग्रेस के नेता नरसिंह बैथा ने लगातार पांच बार जीत हासिल की, इसके बाद त्रिलोकी हरिजन ने 1980 और 1985 में दो बार जीत दर्ज की.
1990 से बदलाव की शुरुआत हुई जब पूर्णमासी राम ने जनता दल के टिकट पर जीत दर्ज की. उन्होंने पांच बार लगातार जीत हासिल की. दो बार जनता दल से (1990, 1995), एक बार आरजेडी से (2000) और दो बार जेडीयू से (2005 के दो चुनाव) से जीते. 2009 में लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया, जिसके कारण उपचुनाव में जेडीयू ने जीत दर्ज की और 2010 में फिर सीट बरकरार रखी.
2015 में जब जेडीयू ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा और महागठबंधन में शामिल हो गया, तब बीजेपी ने मौके का फायदा उठाते हुए यह सीट 8,183 वोटों से जीत ली. 2020 में एनडीए के दोबारा एकजुट होने पर बीजेपी ने सीट बरकरार रखी और राम सिंह ने 30,020 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. अब तक पार्टीवार जीत का आंकड़ा इस प्रकार है- कांग्रेस (8 बार), जेडीयू (4), जनता दल और बीजेपी (2-2 बार), और आरजेडी (1 बार).
बगहा, बिहार के उत्तर-पश्चिमी कोने में स्थित है और नेपाल की सीमा के करीब है. यह जिला मुख्यालय बेतिया से लगभग 65 किमी और राज्य की राजधानी पटना से लगभग 280 किमी दूर है. बगहा रेलवे स्टेशन मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलमार्ग पर स्थित है. पास के प्रमुख नगरों में नरकटियागंज (32 किमी), रामनगर (28 किमी) और वाल्मीकि नगर (35 किमी) शामिल हैं, जबकि उत्तर प्रदेश का गोरखपुर शहर 110 किमी पश्चिम में स्थित है. नेपाल के निकटवर्ती शहरों में बीरगंज (79 किमी), भरतपुर (72 किमी), और सिद्धार्थनगर (77 किमी) शामिल हैं, वहीं राजधानी काठमांडू लगभग 140 किमी दूर है.
बगहा की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि पर आधारित है. यहां धान, गेहूं, मक्का और गन्ना प्रमुख फसलें हैं. क्षेत्र में चीनी और चावल मिलों की उपस्थिति स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देती है, जबकि बगहा नगर आसपास के ग्रामीण इलाकों के लिए व्यापारिक केंद्र की भूमिका निभाता है. पंजाब और दिल्ली जैसे राज्यों में मौसमी मजदूरी के लिए प्रवास आम है, लेकिन स्थानीय व्यापार और परिवहन सेवाएं धीरे-धीरे विकसित हो रही हैं.
बगहा, चंपारण क्षेत्र के सामाजिक-राजनीतिक विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. वाल्मीकि नगर और गंडक नदी के निकट स्थित होने के कारण यह व्यापार और बस्तीकरण के लिए रणनीतिक रूप से अहम रहा है. इस क्षेत्र का थारू जनजातीय समुदाय से भी सांस्कृतिक संबंध है, जो सीमावर्ती जंगलों में निवास करता है.
2025 विधानसभा चुनाव में BIHAR की BAGAHA सीट पर BJP के प्रत्याशी Ram Singh ने जीत दर्ज की. उन्होंने INC के उम्मीदवार Jayesh Mangalam Singh को 6313 मतों से हराया. Ram Singh को 106875 वोट मिले, जबकि INC के उम्मीदवार 100562 वोट ही प्राप्त कर सके.
(अजय झा)