Mahua Election Results: तेज प्रताप 50 हजार से ज्यादा वोटों से हारे, महुआ सीट पर तीसरे नंबर पर रहे

Mahua Result Vidhan Sabha Chunav parinam: महुआ विधानसभा सीट पर लोक जन शक्ति पार्टी के संजय कुमार सिंह चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 87641 वोट मिले. उन्होंने आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन को 44997 वोट से हराया.

Advertisement
महुआ विधानसभा रिजल्ट 2025:  तेज प्रताप यादव, RJD के मुकेश  रौशन और एलजेपी के संजय सिंह (Photo : ITG) महुआ विधानसभा रिजल्ट 2025: तेज प्रताप यादव, RJD के मुकेश रौशन और एलजेपी के संजय सिंह (Photo : ITG)

aajtak.in

  • पटना ,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

महुआ विधानसभा सीट पर लोक जन शक्ति पार्टी के संजय कुमार सिंह चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 87641 वोट मिले. उन्होंने आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन को 44997 वोट से हराया. मुकेश को कुल 42644 वोट मिले. जबकि इसी सीट पर तेज प्रताप यादव को 35703 वोट मिले. वह तीसरे स्थान पर रहे. 

तेज प्रताप यादव ने 2015 में यहीं से जीतकर पहली बार विधानसभा में कदम रखा था. 2020 में वे हसनपुर सीट से विधायक बने थे, लेकिन इस बार राजद से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाकर दोबारा महुआ से चुनाव मैदान में उतरे थे. वहीं, मुकेश रौशन 2020 में राजद के टिकट पर महुआ से जीत चुके हैं और इस बार सीट बचाने की कोशिश में थे. 

Advertisement

ऐसा रहा राउंड वार रिजल्ट :  

 - संजय को कुल 87641 वोट मिले. उन्होंने आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन को 44997 वोट से हराया. वहीं, तेज प्रताप 50 हजार से ज्यादा वोटों से हारे. 

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

- 18 राउंड के बाद एलजेपी के संजय कुमार सिंह को 63117 वोट मिले  

- 26 में से 15 राउंड की गिनती पूरी हो जाने के बाद एलजेपी के संजय कुमार सिंह को 52314 वोट मिले, आरजेडी के मुकेश रौशन को 27071 और तेज प्रताप को 19410 वोट मिले.

- 11 वें राउंड के बाद संजय सिंह को 38102 वोट मिले. दूसरे स्थान पर आरजेडी चल रही है.   

- छठवें राउंड तक एलजेपी के संजय सिंह को अब तक 19106 वोट मिले, वह 5278 वोट से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर अभी तक आरजेडी के मुकेश रौशन है जिन्हें 13828 वोट मिले हैं.  ओवैसी की पार्टी के अमित कुमार को 6875 वोट मिले. जबकि तेज प्रताप को अब तक 4399  वोट मिले हैं. 

Advertisement

- महुआ में तेज प्रताप लगातार पिछड़ते जा रहे हैं. 8 राउंड की गिनती के बाद वो 20 हजार वोट से पीछे चल रहे हैं.

- छठें राउंड की गिनती पूरी हाे गई 

- पांचवें राउंड में भी तेज प्रताप पीछे 

- संजय कुमार सिंह को चौथे राउंड तक 12897 वोट मिल चुके हैंङ 

- चौथे राउंड तक तेज प्रताप को कुल 2121 वोट मिले, वह 10776 वोट से पीछे चल रहे हैं.

- लोक जन शक्ति पार्टी के संजय सिंह को तीसरे राउंड तक मिले 10301 वोट, 3520 वोट की बढ़त 

- तीसरे राउंड तक तेज प्रताप को मिले केवल 1500 वोट, 8801 से पीछे

- तीसरे राउंड तक की गिनती पूरी 

- दूसरे राउंड तक चौथे नंबर पर चल रहे हैं तेज प्रताप  

- दूसरे राउंड तक तेज प्रताप पांच हजार से पीछे 

- चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी के संजय सिंह आगे चल रहे हैं 

- पिछड़ गए तेज प्रताप 

- अब आगे हो गए तेज प्रताप 

- शुरुआती रुझान में अब पिछड़ गए तेज प्रताप

- पोस्टल बैलेट में तेज प्रताप को बढ़त 

- शुरुआती रुझान आने लगे  

- सबसे पहले पोस्टल से पड़े वोटों को गिना जा रहा है 

- वोटों की गिनती शुरू 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement