JKBOSE: 10वीं-12वीं Bi-Annual के परिणाम घोषित, ये है डायरेक्ट लिंक

जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए बाई एनुअल परिणाम घोषित कर दिया है. यहां करें चेक

Advertisement
JKBOSE 10th 12th Bi-annual result 2020 JKBOSE 10th 12th Bi-annual result 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

JKBOSE 10th, 12th Bi-annual Result 2020: जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए  बाई एनुअल परिणाम घोषित कर दिया है.  बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट  jkbose.ac.in. पर परिणाम जारी किया था.

जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए वह अपने स्कोर देख सकते हैं. साथ ही मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम को कश्मीर डिवीजन के उम्मीदवारों के लिए घोषित किया गया है.

Advertisement

JKBOSE का कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम यहां करें चेक

- कक्षा 10वीं के बाई एनुअल परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.

-  कक्षा 12वीं के बाई एनुअल परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.

JKBOSE 10th, 12th Bi-annual Result 2020: इन स्टेप्स को फॉलो कर ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in. पर जाएं.

स्टेप 2-  'JKBOSE 10th Bi-annual result 2020' और  'JKBOSE 12th Bi-annual result 2020' लिंक पर  पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  अब मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 4-  परिणाम आपके सामने होंगे.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए अपने प्रिंटआउट निकाल लें.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement