7 साल के बच्चे से रेप की कोशिश, विरोध करने पर काटी जीभ, निकाली आंखें

आरोपी ने पहले बच्चे से रेप करने की कोशिश की. जब मासूम ने रेप का विरोध किया तो आरोपी ने बच्चे की जीभ काट ली, उसकी आंखें निकाल लीं और गला दबाकर हत्या कर दी.

Advertisement
आरोपी संदीप आरोपी संदीप

आशुतोष कुमार मौर्य / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

राजधानी दिल्ली से 7 साल के एक मासूम के साथ रेप की कोशिश और हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोपी ने हैवानियत की हदें पार करते हुए पहले बच्चे के साथ रेप की कोशिश की, लेकिन जब मासूम ने रेप का विरोध किया तो बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या कर बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

घटना साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला इलाके में हरिकेश नगर की है. मासूम की बर्बरतापूर्वक हत्या करने वाला उसका पड़ोसी ही निकला. पुलिस ने बताया कि 7 साल का पुरुषोत्तम उर्फ चाहत 2 अप्रैल से ही घर से अचानक लापता हो गया था.

पुलिस खुद वारदात की वीभत्सता को देखकर सन्न रह गई. दरअसल आरोपी ने पहले बच्चे से रेप करने की कोशिश की. जब मासूम ने रेप का विरोध किया तो आरोपी ने बच्चे की जीभ काट ली, उसकी आंखें निकाल लीं और गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को बोरे में भरकर नाले में फेंक आया. पुलिस को शक है कि आरोपी पहले भी इस तरह के जघन्य अपराध में शामिल हो सकता है. इस संबंध में पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के घरवालों ने ओखला इंडस्ट्रियल पुलिस स्टेशन में बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. घरवालों ने पड़ोस में ही रहने वाले संदीप नाम के शख्स पर बच्चे को गुम करने का शक व्यक्त किया था.

Advertisement

घरवालों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने बच्चे को आखिरी बार संदीप के साथ ही देखा था. पुलिस ने जब संदीप को लेकर पूछताछ की तो पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो संदीप ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया और बताया कि उसने मासूम की हत्या करके नाले में फेंक दिया है.

संदीप की निशानदेही पर जब पुलिस ने नाले से बच्चे की लाश निकाली तो शव की हालत देख पुलिस भी सन्न रह गई. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बच्चे के साथ रेप की कोशिश की. इस पर बच्चे ने विरोध किया और कहा कि वह उसकी हरकत के बारे में अपने घरवालों को बता देगा.

इस पर आरोपी ने मासूम की जीभ ही काट दी. आरोपी जैसे हैवान बन बैठा. इसके बाद उसने बच्चे की आंखें फोड़ दीं और पकड़े जाने के डर से गला काटकर बच्चे की हत्या कर दी. फिर उसने बच्चे की लाश को बोरी में लपेटा और नाले में फेंक आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement