छात्रा ने काटा स्वामी का प्राइवेट पार्ट, 8 साल से लूट रहा था इज्जत

केरल में एक 23 वर्षीय कानून की छात्रा ने एक स्वामी का प्राइवेट पार्ट काट डाला. स्वामी गणेशानंद उर्फ हरि स्वामी पिछले आठ साल से छात्रा का यौन शोषण कर रहा था. कोल्लम में पनमाना आश्रम का स्वामी पीड़िता की मां से मिलने के बहाने आता और उसका रेप किया करता था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
 23 वर्षीय कानून की छात्रा ने दी रेपिस्ट को सजा 23 वर्षीय कानून की छात्रा ने दी रेपिस्ट को सजा

मुकेश कुमार

  • तिरूवनंतपुरम,
  • 20 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

केरल में एक 23 वर्षीय कानून की छात्रा ने एक स्वामी का प्राइवेट पार्ट काट डाला. स्वामी गणेशानंद उर्फ हरि स्वामी पिछले आठ साल से छात्रा का यौन शोषण कर रहा था. कोल्लम में पनमाना आश्रम का स्वामी पीड़िता की मां से मिलने के बहाने आता और उसका रेप किया करता था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, केरल के कोल्लम में स्थित पनमाना आश्रम में रहने वाला स्वामी गणेशानंद पीड़िता की मां से मिलने उसके घर आया करता था. पीड़िता का आरोप है कि 16 साल की उम्र से स्वामी उसका रेप कर रहा है. वह पिछले आठ से इस दंश को झेल रहा है. बीती रात स्वामी ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी.

Advertisement

उसने धारदार हथियार से 54 वर्षीय स्वामी का प्राइवेट पार्ट काट डाला. उसके बाद पुलिस को फोन करके इसकी सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि आरोपी का 90 फीसदी प्राइवेट पार्ट कट चुका है. डॉक्टरों की टीम ने प्लास्टिक सर्जरी की है, ताकि खून को रोका जा सके और यूरीन पास हो सके.

केरल राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रमीला देवी ने कहा कि उन्हें युवती के ऐसा करने पर गर्व है. किसी भी व्यक्ति की ऐसी हरकत, खासतौर पर धर्म की आड़ में स्वीकार्य नहीं है. इसी बीच, पुलिस युवती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को लेकर उलझन में है. बताया जा रहा है कि पुलिस फिलहाल आरोपी के खिलाफ केस तैयार कर रही है.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी स्वामी गणेशानंद के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी का इलाज चल रहा है. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़िता की मां भी इस जुर्म के बारे में जानती थी. उसे भी हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement