सो रही 3 नाबालिग बेटियों पर हैवान बाप का हमला, हथौड़े से पीटकर मार डाला

जांच के मुताबिक ललितपुर के एसपी ओपी सिंह ने बताया कि बेटियों का हत्यारा पिता छेदामी उर्फ छिद्दू कुशवाहा थाना बानपुर के वीर गांव का रहने वाला है. मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे वह घर में सो रहीं अपनी तीन बेटियों अंजलि (12), राधिका (7) और विशाखा (4) पर हथौड़ा लेकर टूट पड़ा और तीनों को बुरी तरह कुचल डाला.

Advertisement
आरोपी ने मंगलवार तड़के वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने मंगलवार तड़के वारदात को अंजाम दिया.

शिवेंद्र श्रीवास्तव / पन्ना लाल

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक हैवान पिता ने अपनी तीन बेटियों की हथौड़े से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हमले मे बुरी तरह घायल दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरी ने इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाते समय दम तोड दिया. घटना के बाद पड़ोसियों ने हत्यारे पिता को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.

Advertisement

अब तक की जांच के मुताबिक ललितपुर के एसपी ओपी सिंह ने बताया कि बेटियों का हत्यारा पिता छेदामी उर्फ छिद्दू कुशवाहा थाना बानपुर के वीर गांव का रहने वाला है. मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे वह घर में सो रहीं अपनी तीन बेटियों अंजलि (12), राधिका (7) और विशाखा (4) पर हथौड़ा लेकर टूट पड़ा और तीनों को बुरी तरह कुचल डाला, इसके बाद तीनों के शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी.

घर से आग धधकता देख पड़ोसी दौड़े और छिद्दू को पकड़कर रस्सियों से बांध दिया. तुरंत वारदात की सूचना पुलिस को दी गई, तब दो बेटियों की मौत हो चुकी थी. तीसरी को लेकर गांव वाले महरौनी पीएचसी गए, वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. अस्पताल ले जाते समय तीसरी बेटी की भी मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले ही आरोपी छिद्दू ने अपनी पत्नी को भी मारा पीटा था. छेद्दू की पांच बेटियां थीं. मारपीट से तंग आकर उसकी पत्नी दो बेटियों को लेकर रविवार को अपने मायके बेलारी चली गई थी. पत्नी की गैरमौजूदगी में आरोपी ने अपनी बेटियों को मौत को घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement