डॉक्टर ने चेकअप के लिए बुलाया होटल, बीमार महिला से करता रहा छेड़छाड़

पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर गुरुकुल भास्करन चेकअप के बहाने उसके निजी अंगों को छूता रहा और यह सिलसिला 15 मिनट चला.

Advertisement
आरोपी डॉक्टर गुरुकुल भास्करन आरोपी डॉक्टर गुरुकुल भास्करन

पंकज खेळकर / आशुतोष कुमार मौर्य

  • पुणे,
  • 09 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

पुणे में एक बीमार महिला के साथ होटल में चेकअप के बहाने छेड़खानी की घटना सामने आई है. छेड़छाड़ के बाद फरार होने की फिराक में लगे डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने डॉक्टर की डिग्री को लेकर भी संदेह जताया है. आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुंबई की भी एक लड़की ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

घटना पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में स्थित एक पांच सितारा होटल की है, जबकि पीड़िता येरवडा की रहने वाली है. मुंडवा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज सीनियर इन्स्पेक्टर अनिल पात्रुडकर के मुताबिक आरोपी डॉक्टर को पांच सितारा होटल के कमरे से हिरासत में लिया गया.

पुलिस का कहना है कि पूछताछ करने पर डॉक्टर सवालों के ठीक से जवाब नहीं दे पाया. पुलिस अब आरोपी डॉक्टर को अदालत में पेश करेगी, हालांकि पुलिस का कहना है कि डॉक्टर को जमानत मिलने की पूरी संभावना है.

इस बीमारी से पीड़ित है महिला

पुलिस से डॉक्टर की शिकायत करने वाली येरवडा की 26 वर्षीय महिला पुणे में एक निजी बैंक में काम करती है और पॉलिसिस्टिक ओवेरियन डिसीज से ग्रस्त है. यह एक तरह की हार्मोन असंतुलन से संबंधित बीमारी हैं, जिसमें महिलाओं को पीरियड्स, गर्भधारण और निजी अंग से जुड़ी समस्याएं होती हैं. महिला का कहना है कि वह कई डॉक्टर्स को दिखा चुकी है, लेकिन उसकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.

Advertisement

डॉक्टर से इंटरनेट पर हुआ संपर्क

पीड़िता ने बताया कि वह अपनी बीमारी के बारे में इंटरनेट पर सर्च करती रहती है. इसी दौरान इंटरनेट पर उसे डॉक्टर गुरुकुल भास्करन के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर ने इंटरनेट पर बाकायदा अपनी वेबसाइट बना रखी है और इंटरनेट पर ही वह मरीजों को सलाह मशविरा भी देता रहता है.

पीड़िता ने बताया कि इंटरनेट पर डॉक्टर गुरुकुल भास्करन द्वारा बताई गई बातों से उसे उन पर भरोसा हो गया और डॉक्टर की वेबसाइट पर दिए मोबाइल नंबर के जरिए उसने डॉक्टर से संपर्क किया. पीड़िता ने व्हाट्सऐप के जरिए अपनी बीमारी की पूरी डिटेल डॉक्टर भास्करन को भेज दी.

चेकअप के लिए होटल बुलाया

कुछ दिन पहले पीड़िता को मैसेज आया कि डॉक्टर गुरुकुल भास्करन का हेल्थ चेकअप कैंप पुणे के कोरेगावपार्क इलाके में एक पांच सितारा होटल में शुरू होने वाला है. इस कैंप के बारे में फेसबुक पर जानकारी भी लड़की को पढ़ने को मिली. फेसबुक पर दिया गया मोबाइल नंबर और डॉक्टर की वेबसाइट पर दिया नंबर एक ही था. जिससे पीड़िता को उस पर भरोसा हो गया.

पीड़िता ने बताया कि उसने चेकअप कैंप के लिए अपॉइंटमेंट लिया और होटल पहुंच गई. होटल पहुंचकर उसने देखा कि कुछ महिलाएं भी चेकअप के लिए आई हुई थीं. हालांकि सभी को काफी इंतजार करना पड़ा और करीब 3 घंटे के इंतजार के बाद अन्य महिलाएं चली गईं.

Advertisement

चेकअप के बहाने छेड़छाड़

इसी बीच पीड़िता को चेकअप के लिए होटल के एक कमरे में बुलाया गया. पीड़िता के मुताबिक कमरे में डॉक्टर अकेला था. पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर गुरुकुल भास्करन चेकअप के बहाने उसके निजी अंगों को छूता रहा और यह सिलसिला 15 मिनट चला. कुछ समझ में आने के पहले ही डॉक्टर ने लड़की को जाने के लिए कह दिया.

पीड़िता ने जब फीस के बारे में पूछा तो डॉक्टर ने कहा कि उसे फीस देने की जरूरत नहीं है. पीड़िता ने बताया कि अपने साथ हुई घटना पर पहले तो वह होटल की पार्किंग में जाकर रोती रही और अपने दोस्तों को पूरी बात बताई. दोस्तों की राय पर पीड़िता मूंढवा पोलिस स्टेशन पहुंची और डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

फरार होने की फिराक में था डॉक्टर

पीड़िता के मुताबिक जब वह अपने दोस्तों के साथ दोबारा होटल पहुंची तो और डॉक्टर से संपर्क किया तो डॉक्टर ने बताया कि वह एयरपोर्ट के लिए निकल चुका है. तभी पीड़िता को होटल की लॉबी में एक महिला पुलिसकर्मी दिखी. जब पीड़िता ने महिला पुलिसकर्मी से संपर्क किया तो पता चला कि मुंबई की एक लड़की ने भी एक डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की है.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के होटल के अंदर से ही एक कमरे से गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी डॉक्टर को अदालत में पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement