पश्चिम बंगाल: शादी से किया इनकार तो प्रेमिका का गला रेता, फेसबुक लाइव पर जुर्म कबूल कर किया सुसाइड

पश्चिम बंगाल में एक शख्स ने शादी से इनकार करने पर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. महिला अपने पति और 5 साल के बच्चे के साथ सिलीगुड़ी में रह रही थी. वह बीते 2 साल से आरोपी के साथ रिश्ते में थी. आरोपी शख्स प्रेमिका पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन महिला ने इनकार कर दिया था. महिला का गला रेतने के बाद शख्स ने फेसबुक लाइव पर जुर्म कबूल कर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

दिल्ली में श्रद्धा मर्डर के खुलासे के बाद पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद सुसाइड कर लिया. बीते सोमवार को सिलीगुड़ी पुलिस ने रिया बिस्वास का क्षत-विक्षत शव बरामद किया, जिसकी हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी. 

अपनी प्रेमिका की हत्या के बाद किरण देबनाथ के रूप में पहचाने जाने वाले शख्स ने सोशल मीडिया पर लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान सुसाइड कर लिया. रविवार को उसने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, रिया बीते दो साल से आरोपी के साथ रिश्ते में थी. देबनाथ के कहने पर जब उसने अपने पति को छोड़ने से इनकार किया तो उसने रिया को प्रताड़ित किया और पीटा. रिया का शव बाथरूम से बरामद हुआ था. 

Advertisement

पुलिस सूत्र के मुताबिक, पीड़िता के शरीर पर चोट के निशान थे. यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत चतुरा गाच खटाल स्लम इलाके में हुई. पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अधिकारियों ने खुलासा किया कि देबनाथ रविवार रात रिया के घर गया था, जहां दोनों की बहस हुई और आरोपी ने उसका गला काट दिया. 

5 साल के बेटे और पति के साथ रहती थी पीड़िता

नादिया की रहने वाली रिया अपने पति रोमियो बिस्वास और अपने 5 साल के बेटे के साथ सिलीगुड़ी में रहती थी. आजतक से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि रिया और देबनाथ का बीते 2 साल से अफेयर था. एक स्थानीय ने कहा कि पीड़िता के पति की अनुपस्थिति में आरोपी लगभग नियमित रूप से रिया से मिलने आता था. एक अन्य ने कहा कि दोनों पहले अक्टूबर में भी भाग गए थे. हालांकि बाद में महिला अपने पति के पास लौट आई. 

Advertisement

रात में 3 बजे हुआ मर्डर का खुलासा

पड़ोसियों को सोमवार तड़के करीब 3 बजे रिया का कटा हुआ शव मिला. एक पड़ोसी ने बताया कि हमने बच्चे को रात में रोते हुए सुना. करीब 3 बजे जब देखा तो उसकी मां उसके साथ नहीं थी. हमने इधर-उधर देखा तो बाथरूम का दरवाजा खुला हुआ था. वहां देखा तो रिया का गला कटा हुआ शव फर्श पर पड़ा था. 

फेसबुक लाइव पर कबूला जुर्म और कर लिया सुसाइड

इस घटना के बाद आरोपी देबनाथ ने न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर जाकर सुसाइड कर लिया. ट्रेन के आगे कूदने से पहले वह फेसबुक पर लाइव हुआ, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. वह अपने फेसबुक लाइव में कहता है कि मैंने रिया को मार डाला. किरण देबनाथ ने कहा कि मैंने उसे नहीं मारा होता, न ही यह कदम (आत्महत्या करने के लिए) उठाया होता, लेकिन उसने मेरे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा. मैं डरता हूं, मेरे पास जीने के लिए कुछ नहीं है. अगर मैं जीवित रहा, तो मुझे अपना शेष जीवन जेल में बिताना होगा.

पश्चिम बंगाल की ये घटना दिल्ली की उस घटना के बाद सामने आई है, जहां आफताब नाम के शख्स ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा वाकर की हत्या कर उसके 35 टुकड़े कर दिए थे और 16 दिनों में उन्हें अलग-अलग हिस्सों में बिखेर दिया था. 

Advertisement

(इनपुट- दीपनीता दास)

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement