नाम - अब्दुल मजीद सैफी
उपनाम - मजीद बिसती, शाहीन
पिता का नाम - अली मोहम्मद सैफी
पता - बिलाल, पोस्ट- सोपोर, जिला-सोपोर, जम्मू-कश्मीर
राष्ट्रीयता - भारतीय
जन्म - 1975
उम्र - 41 साल
भाषा - हिंदी, उर्दू, इंग्लिश, कश्मीरी
कद - 5 फीट 7 इंट
Must Read: भारत का बिन लादेन कहलाता है ये मोस्ट वॉन्टेड आतंकी
आरोप -
आतंकी संगठनों से संबंध
पड़ोसी देश से पैसा लेकर आंतंकियों और उनके परिवार को पहुंचाना
आतंकी संगठनों के लिए पैसे की उगाही करना
काले कारनामे-
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक अब्दुल मजीद सैफी उर्फ मजीद बिसती आतंकियों का खास सहयोगी माना जाता है. आरोप है कि वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करता है. पड़ोसी देश से आने वाले पैसे को सही जगह तक पहुंचाना ही उसकी सबसे बड़ी जिम्मदारी है. पैसे को इधर से उधर करने में सैफी को महारत हासिल है. सैफी ही ये पैसा आतंकियों और उनके लिए काम करने वालों तक पहुंचाता है.
Must Read: घाटी में दहशत बनकर लौट आया है ये मोस्ट वांटेड आतंकी
खुफिया सूत्रों के मुताबिक अब्दुल मजीद ही वो शख्स है जो मुठभेड़ या हमलों के दौरान मारे गए आतंकवादियों के परिवार वालों को पैसा पहुंचाता है. इसके तार कई आतंकी संगठनों से जुड़े हो सकते हैं. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की इसकी तलाश है.
परवेज़ सागर