अरबपति के महल में अवैध रूप से घुसा 200 युवाओं का ग्रुप, की पार्टी!

अमेरिका में एक अरबपति के घर में घुसकर कई लड़कों ने पार्टी की और कई सामान भी अपने साथ ले गए.

Advertisement
लड़के घर में घुसे, पार्टी की और घर के कई सामान भी अपने साथ ले गए. (Credit: Walton County Sheriff’s Office) लड़के घर में घुसे, पार्टी की और घर के कई सामान भी अपने साथ ले गए. (Credit: Walton County Sheriff’s Office)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • अमेरिका के फ्लोरिडा का है मामला
  • आरोपियों की तलाश में फोन नंबर किया गया जारी

अमेरिका के फ्लोरिडा में कई नौजवान एक अरबपति शख्स के महल में घुस गए और वहां जमकर पार्टी की और उत्पात भी मचाया. करीब 200 युवकों के इसमें शामिल होने की बात सामने आ रही है.  जिस घर में इस घटना को अंजाम दिया गया, उसकी कीमत 60 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है.

करोड़ों के घर के लड़के कई सामान भी चोरी करके ले गए. घटना की कई फोटोज भी सामने आई हैं. घर के अंदर कुछ लड़के बॉक्सिंग करते हुए नजर आए. 

Advertisement

पुलिस इस मामले में अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि घर में जब शोर शराबा ज्‍यादा हुआ तो वाल्‍टन काउंटी शेरिफ के अधिकारियों को बुलाया गया. लेकिन जैसे ही अधिकारी यहां पहुंचे तो हंगामा करने वाले लड़के वहां से जा चुके थे. इंस्‍टाग्राम, स्‍नैपचैट और दूसरी सोशल मीडिया साइट पर इस घर के कई वीडियो सामने आए हैं. घटना 17 जून की है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है.

पार्टी करने वालों का मकान मालिक से नहीं था संबंध 
इस मामले में स्थानीय अधिकारियों की ओर से फेसबुक पर बयान आया कि ओपन हाउस पार्टी कानून के खिलाफ है. इस पार्टी के बारे में घर के मालिक को भी जानकारी नहीं थी. जो लोग पार्टी कर रहे थे, उनसे भी मकान मालिक का कोई संबंध नहीं था. अधिकारियों ने बताया घर के अंदर तो नुकसान हुआ ही, वहीं घर की कई चीजें भी गायब थीं.

Advertisement

आरोपियों की तलाश जारी

सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हैं, उसमें साफतौर पर नजर आ रहा है कि लोग शराब हाथ में लेकर पार्टी कर रहे हैं. वहीं एक फोटो में तो एक युवक ने सोने की अंगूठियां पहन रखी हैं, जोकि इस घर में रखी गई थीं. इस मामले में  वाल्‍टन शेरिफ ऑफिस ने नंबर भी जारी किया है ताकि कोई भी इस कांड के बारे में जानकारी दे सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement