Advertisement

यूटिलिटी

रंग यह सिंदूर का... देश के इन रेलवे स्टेशनों को देखें, तिरंगे के रंग में रंगे!

आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • 1/7

भारत ने पाकिस्‍तान में आतंकी ठिकानों को खत्‍म करने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया, जिसकी सफलता के बाद बीते मंगलवार को देशभर के रेलवे स्‍टेशन (Railway Station) तिरंगे के रंग में सराबोर दिखाई दिए. यह खूबसूरत नजारा भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य और साहस को सम्मान देने के लिए था. पठानकोट से लेकर पश्चिम बंगाल के सियालदह रेलवे स्टेशन खूबसूरत रंगों से सजे रहे. 
 

  • 2/7

पठानकोट रेलवे स्‍टेशन (Pathankot Junction) को सिंदूरी लाइट में सजाया गया था, जिसकी तस्‍वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने लिखा- रंग यह सिंदूर का.

  • 3/7

अश्विनी वैष्‍णव ने खूबसूरत लाइटों से सजी कुछ और रेलवे स्‍टेशन की तस्‍वीर शेयर की. जिसमें बिकानेर जंक्‍शन और काचीगुडा जंक्‍शन शामिल थे. 

Advertisement
  • 4/7

तिरंगे के रंग में रंगे सियालदह रेलवे स्टेशन की तस्‍वीर शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा, देश की इच्छाशक्ति और सेना के पराक्रम को समर्पित… तिरंगा शौर्य सम्‍मान. 

  • 5/7

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्‍टेशन भी तिरंगे के रंग में रंगा रहा. ऑपरेशन सिंदूर और सेना के पराक्रम को सैल्‍युट करते हुए इसे तिरंगे रंग की लाइटों में सजाया गया था. यह खूबसूरती, यात्रियों को गर्व का अनुभव करा रही थी. 

  • 6/7

श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटरा रेलवे स्‍टेशन को भी तिरंगे के रंग से सजाया गया था. इसके अलावा, कामाख्‍या जंक्‍शन पर भी लोगों को ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला. 

Advertisement
  • 7/7

इसके अलावा, ऑपरेशन सिंदूर को समर्थन देने और आर्मी के साहस को सैल्‍युट करते हुए जोधपुर, जम्‍मूतवी और फिरोजपुर रेलवे स्‍टेशन भी त‍िरंगे के रंग में थे. 


 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement