Advertisement

यूटिलिटी

150 रुपये के निवेश से मिलेंगे 19 लाख रुपये... शानदार है LIC की ये स्‍कीम

आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • 1/7

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अलग-अलग आय वर्गों के लिए अलग-अलग स्‍कीम लेकर आता रहता है, ताकि लोगों को सुरक्षा के साथ ही बचत का भी लाभ दिया जा सके. आज हम इसी तरह की एक एलआईसी पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं. 

  • 2/7

एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम एलआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान है, जिसमें आप हर दिन 150 रुपये की बचत से एक समय के बाद आप 19 लाख का फंड जमा कर सकते हैं.

  • 3/7

यह स्‍कीम बच्‍चों की पढ़ाई के लिए पैसा जुटा सकती है. यह एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग योजना है, जिसमें आप बच्चे की उम्र 0 से 12 साल के बीच में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/7

आप अगर इसमें अपने बच्‍चे की उम्र से ही निवेश की शुरुआत करते हैं और हर दिन 150 रुपये डिपॉजिट करते हैं तो हर महीने आपको करीब 4500 रुपये जमा होंगे. सालभर बाद आपका पैसा करीब 55000 रुपये हो जाएगा और इसी पैसे को लगातार 25 साल तक निवेश करते रहें तो यह अमाउंट 14 लाख रुपये तक हो जाएगा. बोनस और मैच्‍योरिटी को जोड़ने के बाद यह अमाउंट करीब 19 लाख रुपये होगा. 

  • 5/7

एलआईसी की इस स्‍कीम में प्रीमियम भुगतान करना काफी आसान है. आप इसमें मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना के आधार पर कर सकते हैं. इससे आप अपने बजट और कमाई के हिसाब से निवेश कर सकते हैं. 

  • 6/7

इस योजना के तहत आपके बच्‍चों को एक निश्चित उम्र के बाद मनी बैक का लाभ मिलता है. जब आपका बच्‍चा 18, 20, 22 और 25 साल का हो जाता है तो इस पॉलिसी के मुताबिक मनी बैक के तौर पर निवेश की गई राशि का हिस्‍सा वापस मिलता है. 8, 20 और 22 वर्ष की उम्र पर, सम एश्योर्ड का लाभ मिलता है. 25 साल की उम्र में 40 फीसदी राशि के साथ बोनस दिया जाता है. 

Advertisement
  • 7/7

इस योजना के तहत कम से कम बीमा राशि 1 लाख रुपये है, लेकिन अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है. आप अपनी वित्तीय क्षमता के मुताबिक इसमें जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं. पॉलिसी की मैच्योरिटी 25 साल की होती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement