SpiceJet Offer: केवल 1122 रुपये में करें हवाई सफर, 31 दिसंबर तक बुकिंग का मौका

अगर आप न्यू ईयर में छुट्टियों पर जाने की सोच रहे हैं या फिर प्लान बना रहे हैं, तो आप सस्ते में हवाई यात्रा का लाभ उठा सकते हैं. घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने 'वाउ विंटर सेल' (Wow Winter Sale) के तहत, सस्ते एयर फेयर स्कीम की पेशकश की है. 

Advertisement
spicejet Winter Sale spicejet Winter Sale

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • Spicejet की Wow Winter Sale ऑफर
  • 31 दिसंबर तक टिकट बुक करने पर मिलेगा लाभ

अगर आप न्यू ईयर (New Year) में छुट्टियों पर जाने की सोच रहे हैं या फिर प्लान बना रहे हैं, तो आप सस्ते में हवाई यात्रा का लाभ उठा सकते हैं. घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने 'वाउ विंटर सेल' (Wow Winter Sale) के तहत, सस्ते एयर फेयर स्कीम की पेशकश की है. 

इस स्कीम का लाभ उठाते हुए, आप मात्र 1,122 रुपये (Incl. of Taxes) में हवाई सफर कर सकते हैं. इस सेल की शुरुआत 27 दिसबंर से हो गई है और 31 दिसंबर 2021 तक टिकट बुक किए जा सकते हैं.

Advertisement

15 जनवरी से कर पाएंगे सफर  

स्पाइसजेट ने बताया कि आप इस ऑफर का फायदा 15 जनवरी से 15 अप्रैल तक की यात्रा के दौरान उठा सकते हैं. यानी अभी टिकट बुक कराएं और 15 जनवरी के बाद सस्ते हवाई सफर का लुत्फ उठाएं. Wow Winter Sale के तहत लिमिटेड सीट्स ही उपलब्ध हैं. 

Spicejet का यह ऑफर 'पहले आओ, पहले पाओ' पर आधारित है, यानी सीट उपलब्धता तक आप ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. ये ऑफर सभी घरेलू रूट्स पर उपलब्ध है. यही नहीं, अगर यात्रियों को यात्रा प्लान में कोई परिवर्तन होता है, तो बगैर किसी शुल्क के यात्री बदलाव कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए यात्रियों को फ्लाइट्स के डिपार्चर तारीख से दो दिन पहले बुकिंग तारीख में बदलाव करना होगा.

Wow Winter Sale टिकट बुकिंग के साथ, स्पाइसजेट अगली यात्रा पर 500 रुपये का फ्री फ्लाइट वाउचर भी देगी. जिसको आप 15 से 31 जनवरी, 2022 के बीच उपयोग कर सकते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement