18 साल की इस एक्ट्रेस ने खरीदी BMW कार, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखने वाली इस टीवी एक्ट्रेस ने अपने 18वें जन्मदिन पर खुद को BMW की एक कार गिफ्ट की है. इसकी खासियत जहां आपका मन मोह लेगी, वहीं इसकी कीमत आपको हैरान कर देगी...

Advertisement
अशनूर कौर ने खरीदी BMW X3 (Photo: Instagram) अशनूर कौर ने खरीदी BMW X3 (Photo: Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST
  • गजब है BMW X3 की रफ्तार
  • 'पटियाला बेब्स' से आई चर्चा में
  • इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटो

18 साल की उम्र में जब हम में से अधिकतर लोग अपने कॉलेज और करियर की टेंशन में फिक्रमंद होते हैं. उस बाली उमर में टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने खुद को बर्थडे पर  BMW की एक कार गिफ्ट की है. लक्जरी के मामले में इस कार का कोई मुकाबला नहीं, वहीं इसकी कीमत आपको हैरान कर देगी...

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटो

अशनूर कौर ने 3 मई को अपना 18वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने साथ में लिखा, 'मैंने अपने 18वें बर्थडे की बकेट लिस्ट में से पहली को पूरा कर लिया. ये मेरी पहली सेल्फ अर्न यानी खुद खरीदी गई कार है.' इसके साथ उन्होंने #BMWX3 लिखा है जिससे पता चलता है कि उनका ये बर्थडे गिफ्ट BMW X3 है.

Advertisement

खास है अशनूर की BMW X3

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक अशनूर कौर ने जो BMW X3 खरीदी है, वह 2016 का मॉडल है. भारत में अब इसकी शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये है. इसमें 2.0 लीटर का TwinPower Turbo 4-सिलेंडर इंजन आता है. ये 252 hp की मैक्स पॉवर जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 13 किमी से ज्यादा का माइलेज देती है.

गजब है BMW X3 की रफ्तार

BMW X3 की रफ्तार  भी शानदार है. ये महज 6.6 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इस कार में डुअल पैनोरेमिक सनरूफ और बड़े एलॉय व्हील भी हैं. इस कार में 6 एयरबैग आते हैं. 

'पटियाला बेब्स' से आई चर्चा में

अशनूर कौर टीवी पर काफी छोटी उम्र से काम कर रही हैं. 'झांसी की रानी' की रानी सीरियल से अपना करियर शुरू करने वाली अशनूर को पहचान पटियाला बेब्स और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियल से मिली.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement