scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine-Russia: यूक्रेन को लेकर पुतिन का एटमी दांव, देखें रूस क्यों कर रहा हथियारों के साथ अभ्यास

Ukraine-Russia: यूक्रेन को लेकर पुतिन का एटमी दांव, देखें रूस क्यों कर रहा हथियारों के साथ अभ्यास

Ukraine-Russia Conflict: रूस भले ही आज आर्थिक तौर पर कमजोर हो. लेकिन उसके पास मिसाइलों का एक ऐसा जखीरा है जो इस धरती के किसी भी कोने में जाकर हमला कर सकती है. रूस-यूक्रेन में जंग का खतरा हर पल गहराता जा रहा है. बात एटमी ललकार तक जा पहुंची है. रूस अपनी एटमी मिसाइलों की ड्रिल करने जा रहा है. इसे देखने के लिए रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन भी मौजूद रहेंगे. रूस के पास पारंपरिक बैलेस्टिक मिसाइलें हैं. रूस के पास परमाणु हथियारों को ले जाने वाली मिसाइलें हैं. रूस के पास हाईपर सोनिक मिसाइलें भी हैं. देखें वीडियो.

With every passing day, tension is intensifying between Ukraine and Russia. Meanwhile, Russia is staging nuclear drills amid the Ukraine conflict. In between all this the major question is, is Russia preparing for a war? Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement