बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना एक तरफ मुल्क छोड़कर भाग रही थी, दूसरी ओर ढाका में लूट मची हुई थी. ये लूट कितनी तयशुदा थी और ये तब्दीली कितने पुर सुकून थी, ये इंकलाब कितना इत्मीनान से हुआ कि मगरिब की मीडिया को अब ढाका ही नहीं, पूरा बांग्लादेश अमन में डूबा नज़र आता है. देखें सामने आ रही बांग्लादेश की खूबसूरत तस्वीरें.