रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के लिए तैयार हैं. क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि वे व्हाइट हाउस की पहल का इंतजार कर रहे हैं. ट्रंप ने पहले ही कहा था कि वे राष्ट्रपति बनते ही रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकेंगे. दोनों नेताओं के बीच संभावित बैठक में यूक्रेन संकट पर चर्चा होने की उम्मीद है. इस बैठक से एक नए शांति समझौते की संभावना बढ़ गई है.