scorecardresearch
 
Advertisement

रसेज यूनिट: पुतिन के सबसे खूंखार कमांडोज से क्यों कांपती है दुश्मनों की रूह?

रसेज यूनिट: पुतिन के सबसे खूंखार कमांडोज से क्यों कांपती है दुश्मनों की रूह?

पुतिन काखूंखार प्लान है यूक्रेन में अपनी उस रसेज यूनिट को तैनात करने का जो दुनिया में सबसे खूंखार, बेरहम और क्रूर माने जाते हैं. ये इस बात के लिए कुख्यात हैं कि ये सिर्फ दुश्मन को जान से ही नहीं मारते हैं बल्कि उनके जिस्म के साथ बेहद क्रूर तरीकों से पेश आते हैं. इस यूनिट के सैनिक दुश्मन को मारने के बाद उनके जिस्म से नाक-कान और बाकी हिस्से काट कर अपने पास निशानी के तौर पर रख लेते हैं, और फिर बड़े गर्व से एक दूसरे को वो जिस्म के हिस्से तोहफे में देते हैं. इनके बारे में कहा जाता है कि इनकी ट्रेनिंग कुछ इस तरह होती है कि ये ना सिर्फ बम, बारूद और गोलियों के हमले को सूंघ लेते हैं बल्कि उनसे खुद को महफूज़ रखना भी जानते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement