scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Vs Ukraine: 'छोटी राइफल से उड़ा देंगे टैंक', देखें हथियार लेकर कैसे सड़कों पर उतरे यूक्रेनी

Russia Vs Ukraine: 'छोटी राइफल से उड़ा देंगे टैंक', देखें हथियार लेकर कैसे सड़कों पर उतरे यूक्रेनी

रूस के गौरव, उसकी रक्षा के लिए पुतिन ने यूक्रेन पर हमला बोला और राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस की सेना ताकत झोंक रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की कीव की रक्षा के लिए कमर कसकर तैयार हैं. वो बार बार लोगों से अपील कर रहे हैं कि झुकना नहीं, डिगना नहीं, डटे रहना है. कीव पर नियंत्रण की लड़ाई इस युद्ध का निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है. कीव पर कब्जे की जंग आसान नहीं होने वाली है. कीव शहर यूं तो खाली हो चुका है लेकिन इस वक्त जो आम लोग कीव में रुके हैं वो रूसी सेना से जंग की तैयारी में लगे हैं. कीव की ऐतिहासिक पहचान को बचाने के लिए यूक्रेन के नागरिक जुट गए हैं. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Ukraine's President Zelensky is ready to defend Kyiv. He is repeatedly appealing to the people not to bow down. Most people have left Kyiv, but some people who have stayed in Kyiv are preparing for war with the Russian army. The citizens of Ukraine have gathered to save the historical identity of Kyiv. Watch this report.

Advertisement
Advertisement