scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine-Russia News: यूक्रेन में रूसी हमले, कीव-दोनेत्स्क पर बमबारी, देश में इमरजेंसी का ऐलान

Ukraine-Russia News: यूक्रेन में रूसी हमले, कीव-दोनेत्स्क पर बमबारी, देश में इमरजेंसी का ऐलान

रूस ने यूक्रेन के पर हमला कर दिया है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने हमले का ऐलान किया. इस बीच यूक्रेन ने हमले की पुष्टि कर दी है और कहा कि क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइल से यूक्रेन के शहरों को रूस निशाना बना रहा है. हालातों को देखते हुए देश में मार्शल लॉ लगा दिया गया है. दोनेत्स्क में सिलसिलेवार कई बम धमाके हुए. वहीं यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव पर मिसाइल से हमले किये गए हैं. रूसी मीडिया के मुताबिक दोनबास में भी हमला हुआ है. यूक्रेन में कीव एयरपोर्ट को खाली करा दिया गया है. हालात बेहद नाजुक हैं. इससे पहले पुतिन ने यूक्रेन पर हमले का ऐलान कर दिया था. लेकिन उन्होंने साफ कहा था कि यूक्रेन पर कब्ज़ा करना उनकी मंशा नहीं है. देखें ये रिपोर्ट.

Russia has attacked Ukraine. Ukraine has confirmed the attack and said Russia is targeting Ukrainian cities with cruise and ballistic missiles. In view of the situation, an emergency has been imposed in the country. There were a series of bomb blasts in Donetsk, Kyiv, and Kharkiv. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement