scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस के वे व‍िनाशकारी हथियार, जो जंग के मैदान में ला सकते हैं तबाही

Russia-Ukraine War: रूस के वे व‍िनाशकारी हथियार, जो जंग के मैदान में ला सकते हैं तबाही

रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है, लेकिन ये युद्ध परमाणु युद्ध की तरफ रुख करता नज़र आ रहा है. रूस ने अपने परमाणु बलों (Nuclear Deterrent Force) को अलर्ट पर रखा है और उन्हें युद्ध संबंधी दायित्व के लिए तैयार रहने को कहा है. इनमें इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) शामिल हैं, जिनकी रेंज 5,000 से अधिक है और इन्हें परमाणु हथियारों का इस्तमाल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. अनुमानों के मुताबिक, रूस के पास करीब 6,000 परमाणु हथियार हैं, जो अमेरिका और ब्रिटेन को निशाना बना सकते हैं.

Russia has put its nuclear forces on alert, calling it a special regime of combat duty, these include the Intercontinental Ballistic Missiles (ICBMs) that have a range of 5,000 plus and are designed to use nuclear weapons.

Advertisement
Advertisement