यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. यूक्रेन में हज़ारों की तादाद में भारतीय फंसे हुए हैं, जिन्हें वापस लाने की कवायद चल रही है. अब तक कई बच्चे वापस आ चुके हैं. दुनियाभर के कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. जिन्हें वापस लाने का काम जारी है. कल युद्धग्रस्त उत्तर-पूर्वी यूक्रेन के खारकीव शहर में एक भारतीय छात्र की फायरिंग में मौत हो गई है. इसी बीच खारकीव से विदेशी छात्रों को निकालने का वीडियो सामने आया है. देखें
The Russian invasion of Ukraine entered its seventh day on Wednesday, with fighting intensifying in Kyiv and in other big cities. Meanwhile, a video of the evacuation of foreign students from Kharkiv has surfaced.