scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine-Russia War: यूक्रेन की राजधानी कीव में पसरा सन्नाटा, खाली हुआ शहर

Ukraine-Russia War: यूक्रेन की राजधानी कीव में पसरा सन्नाटा, खाली हुआ शहर

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने EU को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अपनी आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने रूसी हमले को आतंक करार दिया. साथ ही कहा कि रूस लगातार मिसाइलें दाग रहा है. रूस के हमले में 16 बच्चे मारे गए हैं. रूस क्रूज मिसाइलों को आम लोगों पर दाग रहा है. वहीं, रूस की गोलाबारी ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में नागरिकों को निशाना बनाया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी मिसाइल हमले ने खारकीव शहर के एक केंद्रीय चौक पर हमला किया. इस वीडियो में देखें कीव में क्या हैं ताजा हालात.

The Russian invasion of Ukraine has killed over 350 civilians so far. Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy has said a Russian missile strike hit a central square in the city of Kharkiv, calling it an act of 'undisguised terror'. Watch ground report from Kyiv.

Advertisement
Advertisement