scorecardresearch
 
Advertisement

ट्रंप के शांति के दावे की खुली पोल, भारत-पाक युद्ध और वेनेजुएला पर सवाल, देखें

ट्रंप के शांति के दावे की खुली पोल, भारत-पाक युद्ध और वेनेजुएला पर सवाल, देखें

एक राष्ट्रपति ने दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध को भारी भरकम टैरिफ की धमकी देकर रुकवाया था. उन्होंने कहा था, "वी आर गाना पुट टेरिफ्स ऑन यू दैट इज़ सो हाइ... विदिन अबाउट फाइव हॉर्स इट वॉज़ डन?" उनका कहना है कि इस धमकी के पांच घंटे के भीतर दोनों देश युद्धविराम के लिए सहमत हो गए. राष्ट्रपति को लगता है कि वह नोबेल शांति पुरस्कार के असली हकदार हैं। हालांकि, वर्तमान में अमेरिका भारत पर सबसे अधिक टैरिफ लगा रहा है. यह उनके दावे के विपरीत है कि टैरिफ के डर से युद्ध रुका.

Advertisement
Advertisement