scorecardresearch
 
Advertisement

Mariupol Ground Report: जले मांस की बू, बिखरे सामान... जलकर राख हो गया एजोव बटालियन का बेस

Mariupol Ground Report: जले मांस की बू, बिखरे सामान... जलकर राख हो गया एजोव बटालियन का बेस

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है जिसकी आग में अब रूस फंसता नजर आ रहा है. यूक्रेन के बदले की लड़ाई अब रूस के अंदर पहुंच चुकी है. पहली बार यूक्रेन के रूस के शहर को निशाना बनाया है, जिससे साफ हो गया कि ये जंग अब और लंबी चलने वाली है. उधर आजतक संवाददाता गीता मोहन पहुंच चुकी हैं मारियूपोल में जहां युद्ध का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है. इस इलाके पर रूस का सबसे ज्यादा कहर बरपा है. यहां हर तरफ बर्बादी की तस्वीरें हैं और मलबा है. यूक्रेन के साथ एक गुट वो भी है जिसे कभी अमेरिका ने आतंकी संगठन घोषित किया था. देखें मारियूपोल से वर्ल्ड एक्सक्लूसिव.

The war between Russia and Ukraine is going on. Aaj Tak correspondent has reached Mariupol where the maximum impact of the war can be seen. There are ruins and debris everywhere. A group that was once declared a terrorist organization by the US is fighting alongside Ukraine against Russia. Watch ground report.

Advertisement
Advertisement