रूस की न्यूक्लियर हाइपरसोनिक मिसाइलें यूक्रेन की तरफ तैनात हो चुकी हैं, और घातक वार कर रही हैं. तो क्या यहीं से परमाणु युद्ध की शुरुआत हो जाती है? विश्व में एक ख़बर की बहुत चर्चा है, वो ये कि पुतिन ने परमाणु युद्ध के मद्देनज़र एक अंडरग्राउंड शहर बसाया है. और परमाणु बम रोधी इस अंडरग्राउंड शहर मे अपने परिवार को भेज दिया है. डेली मेल की खबर के अनुसार एक अंदरूनी सूत्र ने दावा किया है कि यूक्रेन जंग से हताश हो चुके, पुतिन एक परमाणु निकासी अभ्यास की सीक्रेट तैयारी कर रहे हैं. इस प्लान के तहत पुतिन ने अपने परिवार को एक खुफिया अंडरग्राउंड शहर में छुपा दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
According to the report published in the Daily Mail, Russian President Vladimir Putin has moved his family to a 'secret underground city'. This step by Putin has raised the the fears of a beginning of a nuclear war.