रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 25 दिनों से जारी जंग में रूस थर्मोबेरिक मिसाइल से लेकर डेकोय डार्ट जैसे बेहद अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों और हथियारों का तो इस्तेमाल कर ही रहा है, लेकिन अब इस जंग में वो जिन रोबोटिक सैनिकों को उतारने जा रहा है, वैसे सैनिक आपने अब तक सिर्फ़ टीवी सीरियल्स या फ़िल्मों में ही देखे होंगे. 'रोबो सोल्जर्स' में आम इंसान के मुक़ाबले ना सिर्फ़ कई गुना ज़्यादा ताकत होगी, वो दुश्मन का हर वार ना सिर्फ़ आसानी से झेल सकेगा, बल्कि अपनी सिर्फ़ एक ऊंगली के इशारे भर से वो मीलों दूर छुपे दुश्मन पर ऐसा सटीक निशाना साधेगा कि दुश्मन के लिए बचाव का रास्ता निकालना तो दूर, हिलने-डुलने तक का वक़्त नहीं होगा. वीडियो में समझें कितने घातक होंगे रूस के ये 'रोबो सोल्जर्स'.
Russia's military has built terrifying 'exoskeleton' suits for soldiers to wear on the battlefield which could be deployed in Ukraine. Watch the video for more information.