scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूसी हमले में विनित्सिया एयरपोर्ट तबाह! सामने आया VIDEO

Russia-Ukraine War: रूसी हमले में विनित्सिया एयरपोर्ट तबाह! सामने आया VIDEO

रूस-यूक्रेन युद्ध अब अपने 12वें दिन में पहुंच चुका है. इसके चलते अब तक करीब 15 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं. वहीं इस बीच यूक्रेन के विनित्सिया शहर से तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं. रूस के हमले में विनित्सिया एयरपोर्ट नष्ट हो गया. रॉकेट से इस हवाई अड्डे पर हमला किया गया. हमले के बाद हवाई अड्डे पर आग और मलबा नजर आ रहा था. आग बुझाने के लिए मौके पर फायर फाइटर पहुंचे. वीडियो में देखें कैसे तबाह हुआ रूसी हमले में विनित्सिया एयरपोर्ट.

Ukrainian President Volodymyr Zelensky on Sunday claimed that a barrage of Russian missiles destroyed the airport in Vinnytsia in central Ukraine. He reiterated his demand to ask foreign countries to impose a no-fly zone over Ukraine. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement