scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: पुतिन की कैमिकल वॉर वाली धमकी कितनी गंभीर? बाइडेन ने दिया ये जवाब

Russia-Ukraine War: पुतिन की कैमिकल वॉर वाली धमकी कितनी गंभीर? बाइडेन ने दिया ये जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन नाटो, जी-7 और यूरोपीय यूनियन की आपात बैठक में शिरकत करने बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पहुंच चुके हैं. ऐसी अटकलें हैं कि यूक्रेन को बर्बाद करने पर तुले रूस के खिलाफ ब्रसेल्स से निर्णायक जंग का ऐलान हो चुका है. हालांकि वो जंग सिर्फ आर्थिक प्रतिबंध के रूप में होगी या किसी दूसरे रूप में इसका खुलासा आपात बैठक के बाद ही हो पाएगा. वहीं, बाइडेन ने एक सवाल के जवाब में ये स्वीकार किया कि यूक्रेन में रूस की तरफ से केमिकल वार का खतरा बढ़ गया है. जो बाइडेन से जब सवाल हुआ कि पुतिन की कैमिकल वॉर वाली धमकी कितना गंभीर है? तो बाइडेन ने कहा कि मुझे लगता है कि ये वास्तविक धमकी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

US President Joe Biden has left the White House for a four-day trip to Europe, where he will meet with key allies to discuss Russia's invasion of Ukraine. As he departed, Biden told reporters the possibility that Russia could use chemical weapons in the Ukraine war is a real threat.

Advertisement
Advertisement