रूस यूक्रेन युद्ध का आज सत्रहवां दिन है लेकिन जंग खत्म होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. अब तो अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने भी बड़ी चेतावनी दे दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि अगर नाटो और रूस में सीधी जंग हुई तो वो तीसरा विश्वयुद्ध होगा. साथ ही बाइडेन ने रूस को चेतावनी दी है कि अगर उसने यूक्रेन के खिलाफ केमिकल हथियारों का इस्तेमाल किया तो उसे इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. यूक्रेन का कोई शहर ऐसा नहीं जो रूस के हमलों से छल्ली नहीं हुआ है. जंग अब कीव पर कब्जे की हैं. रूस ने कीव की फाइनल घेराबंदी तेज कर दी है. देखें पूरी खबर.
US President Biden has said that if there is a direct war between NATO and Russia, then it will be the third world war. He has also warned Russia of dire consequences if it used chemical weapons against Ukraine. Even on the 17th day of the Russia-Ukraine war, bombs, attacks, and destruction is going on. Watch the full news.