scorecardresearch
 
Advertisement

यूक्रेनी मिसाइलों से डूबे रूसी जहाज पर रूस ने शुरू की बदले की कार्रवाई!

यूक्रेनी मिसाइलों से डूबे रूसी जहाज पर रूस ने शुरू की बदले की कार्रवाई!

काला सागर में रूस के जंगी जहाज को यूक्रेनी मिसाइलों ने डुबो दिया था. रूस इस बात को कबूल तो नहीं कर रहा है, लेकिन उसने बदले की कार्रवाई जरूर की है. यूक्रेन ने अपनी नेपच्यून मिसाइलों से मॉस्क्वा शिप पर हमला किया था, जिससे जहाज में आग लग गई और वो डूब गया. नेपच्यून मिसाइलों की फैक्ट्री कीव के नजदीक है. कल रूसी मिसाइलों ने इसी फैक्ट्री को निशाना बनाया और तबाह कर दिया. रूस दावा कर रहा है कि उसका जहाज तकनीकी गड़बड़ी के चलते डूबा, लेकिन उसकी बदले की कार्रवाई से साफ हो रहा है कि उसका जहाज यूक्रेन ने ही डुबोया था. देखें ये न्यूज बुलेटिन.

Russian warship was sunk by Ukrainian missiles in the Black Sea. Russia is claiming that its ship sank due to a technical fault, but it has started retaliation. Russia targeted and destroyed the factory that manufactured Neptune missiles which sunk the Russian ships. Watch this news bulletin.

Advertisement
Advertisement