scorecardresearch
 
Advertisement

Poland Ground Report: यूक्रेन से पलायन कर पोलैंड के शरणार्थी कैंप में कैसे रह रहे लोग? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Poland Ground Report: यूक्रेन से पलायन कर पोलैंड के शरणार्थी कैंप में कैसे रह रहे लोग? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

यूक्रेन के शहरों में बरसे रूसी मिसाइलों और बमों ने यूक्रेन के नागरिकों भागने पर मजबूर कर दिया है. यूक्रेन के ज़्यादातर लोग पोलैंड में पनाह ले रहे हैं. क्योंकि पोलैंड यूक्रेन की पश्चिमी सीमा से सटा देश है. पोलैंड के वारसॉ में रिफ्यूजी कैंपों में आजतक की टीम पहुंची जहां यूक्रेन के लोग पनाह ले रहे हैं. आजतक के रिपोर्टर गौरव सावंत ने यूक्रेन के शरणार्थियों की मदद कर रहे वालंटियर से एक्सक्लूसिव बातचीत की. वालंटियर ने बताया कि पोलैंड के लोगों से कहा गया है कि वो जितनी हो सके उतनी मदद करें, अपनी क्षमता के हिसाब से डोनेशन दें और लोग बढ़-चढ़कर डोनेट कर भी रहे हैं. देखें पोलैंड से ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Russian attacks forced the people of Ukraine to flee. Most of the people of Ukraine are taking refuge in Poland as it is a country adjacent to the western border of Ukraine. Aaj Tak reporter Gaurav Sawant had an exclusive conversation with volunteers helping Ukrainian refugees. A volunteer told that the people of Poland are helping the refugees. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement