जापान की भविष्यवक्ता रियो तकसूकी ने भविष्यवाणी की है कि जुलाई में जापान में एक बड़ी सुनामी आ सकती है, जिससे लाखों लोगों के मारे जाने का दावा है. इस दावे के बाद पर्यटक जापान छोड़ रहे हैं और यात्रा बुकिंग रद्द कर रहे हैं, जबकि जापानी सरकार ने इसे अफवाह बताया है.