Pakistan का वायरल चायवाला Arshad Khan तो आपको याद ही होगा ? Arshad Khan ने हाल ही में Islamabad में एक कैफे खोला है जिसे Arshad ने 'Pawri' के अंदाज़ में इंट्रोड्यूज़. पतंगों और पेंटिंग्स से सजे इस रूफटॉप कैफे में चाय के अलावा 15-20 डिशिज़ भी सर्व की जाती हैं . Arshad Khan की ज़िंदगी बदली साल 2016 में जब एक फोटोग्राफर ने उनकी फोटो Social Media पर शेयर की.