scorecardresearch
 
Advertisement

विश्लेषण: क्या इमरान खान बनेंगे पाकिस्तान की खूनी राजनीति के श‍िकार?

विश्लेषण: क्या इमरान खान बनेंगे पाकिस्तान की खूनी राजनीति के श‍िकार?

पाकिस्तान में जब कोर्ट के आदेश पर इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर में उनके घर पर पहुंची तो इस दौरान उनके सैंकड़ों समर्थक भी वहां पहुंच गए और इन लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी. इसके बाद से ही पाकिस्तान की सियासत गर्म है. देखें विश्लेषण.

In Pakistan, when a team of Islamabad police arrived at the house in Lahore to arrest Imran Khan on the orders of the court. during this time hundreds of his supporters also reached there and protested. Watch analysis.

Advertisement
Advertisement